मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में प्याज के कम हुए दाम, पढिए पुरी खबर
भारत के कई शहरों में प्याज की कीमत 80 रुपये किलो से ज्यादा हो गई है । देश में प्याज के बढ़ते कीमत के बावजूद विदेश में प्याज का एक्सपोर्ट जारी है। इस बीच मंहगाई की मार झेल रही जनता के लिए प्याज के कीमत को लेकर एक राहत की खबर भी आई है। दरअसल, नासिक से प्याज की नई फसल मार्केट में आने से दाम कम हो रहे हैं।
मध्य प्रदेश में प्याज के कम हुए दाम
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मीडिया को सब्जी विक्रेता ने बताया कि अभी प्याज 30 से 40 रुपये किलो में बिक रही है। डिमांड में तेजी आई है। बढ़ी कीमतों के कारण लोग प्याज कम खरीद रहे थे, लेकिन अब बाजार में प्याज की खरीदी ने जोर पकड़ा है।
दरअसल, नासिक से नई प्याज की खेप आने से कीमत में परिवर्तन देखा जा रहा है। आने वाले समय में और भी कम होने की उम्मीद है।