कारोबारनेशनल हेडलाइंस

Pan Aadhaar Link Last Date: पैन-आधार लिंक करने का आखिरी मौका!

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने हर रोज की तरह आज (रविवार), 5 जून को भी पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव (Petrol Diesel Price) अपडेट कर दिए हैं. भारतीय तेल कंपनियों ने वाहन ईंधन (Fuel Price) पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल का भाव 89.62 रुपये प्रति लीटर पर टिका हुआ है.

बता दें कि केंद्र सरकार ने 21 मई को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइड ड्यूटी कम की थी. सरकार की ओर से पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद देशभर में पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ था. केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद कुछ राज्यों ने वैट भी कम किया था, इसमें राजस्थान, केरल और महाराष्ट्र सरकार शामिल हैं. गौरतलब है कि राज्य स्तर पर लगने वाले टैक्स के कारण विभिन्न राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं.

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में पेट्रोल 97.10 रुपये प्रति लीटर और नोएडा में 96.92 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. झारखंड की राजधानी रांची में आज भी पेट्रोल का दाम 99.84 रुपये, जबकि डीजल का दाम 94.65 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, चंडीगढ़ में पेट्रोल का दाम ₹96.20, लखनऊ में ₹96.43 और पटना में ₹107.76 रुपये प्रति लीटर है. 

महानगरों की बात करें तो देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज एक लीटर पेट्रोल का दाम 111.35 रुपये और डीजल का दाम 97.28 रुपये है. जबकि चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. वहीं, कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 और डीजल का भाव 92.76 रुपये प्रति लीटर है. बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच देश भर में 21 मई के बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार स्थिर हैं.

पेट्रोल-डीजल का ताजा भाव

बता दें कि केंद्र सरकार ने 21 मई को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइड ड्यूटी कम की थी. सरकार की ओर से पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद देशभर में पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ था. केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद कुछ राज्यों ने वैट भी कम किया था, इसमें राजस्थान, केरल और महाराष्ट्र सरकार शामिल हैं. गौरतलब है कि राज्य स्तर पर लगने वाले टैक्स के कारण विभिन्न राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) के आधार पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं. 

 

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button