Rewa Airport: जानिए रीवा एयरपोर्ट का कितना हुआ काम, जल्द ही अपनी उड़ान भरेगा रीवा
Rewa Airport News: रीवा में बन रहे एयरपोर्ट का कार्य में तेजी आ रही है, जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराने के निर्देश रीवा कलेक्टर के द्वारा दिए गए है. कहा जा रहा की मार्च तक कार्य निर्माण पूर्ण हो जाएंगे, आपको बता दें मोदी सरकार में रीवा और पूरे विंध्य को बड़ी सौगात दी गई है. जिससे रीवा सहित सीधी,मऊगंज, सिंगरौली, शहडोल, सतना, मैहर सभी जिलों के यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा। जल्द ही रीवा अपनी पहली उड़ान भरेगा, 2024 में रीवा का एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा,
Rewa News: Rewa Airport जल्द होने वाला है चालू, जानिए कब तक में यात्रियों को मिलेगी सुविधा
कलेक्टर ने कहा कि रनवे का कार्य लगभग पूरा हो गया है। सड़क निर्माण, एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर तथा टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य भी जनवरी माह तक पूरा कराएं। एयरपोर्ट की बाउन्ड्रीवॉल का निर्माण प्राथमिकता से कराएं। मौके पर उपस्थित एयरपोर्ट अथारिटी के अधिकारियों तथा निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों ने बताया कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर का निर्माण 15 जनवरी तक पूरा हो जाएगा। टर्मिनल भवन तथा सड़क निर्माण भी 15 फरवरी तक पूरा हो जाएगा। एयरपोर्ट में 1800 मीटर रनवे का कार्य पूरा हो गया है। इसके शोल्डर का निर्माण कार्य जारी है। इसे एक माह में पूरा कर लिया जाएगा। इस अवसर पर एसडीएम हुजूर डॉ अनुराग तिवारी, तहसीलदार शिवशंकर शुक्ला, एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के अधिकारी तथा निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।