Rewa Crime News: रीवा जिले के अमहिया में चलती गाड़ी से कूदे आरोपी हुए फरार SI समेत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड!
Rewa Crime News: रीवा जिले के अमहिया में चलती गाड़ी से कूदे आरोपी हुए फरार SI समेत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड!
रीवा जिले से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है जहां सतना जिले के नागौद पुलिस की अभिरक्षा से लूट के दो आरोपी फरार हो गए काफी मशक्कत के बाद भी दोनों आरोपियों को पकड़ा नहीं जा सका बताया गया है कि रविवार की दोपहर नागौर पुलिस लूट के आरोपी को लेकर रीवा आई थी माल वापस लेने आरोपियों के घर अमहिया जा रही थी तभी अचानक दोनों आरोपी चलती गाड़ी से कूद गए जब तक पुलिस वाहन रुका तब तक आरोपी मौके से फरार हो गए लापरवाही बरतने पर एक SI समेत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड हो गए हैं।
ऐसे हुई घटना पूरी वारदात
सतना पुलिस के अफसरों का कहना है कि 30 जुलाई की शाम 6:00 बजे बोलेरो में सवार SI राजेश तिवारी हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र अनिल यादव बीच की शीट पर सवार थे जबकि आरोपी इमरान शाह उर्फ और मोहम्मद अली असगर दोनों निवासी अमहिया पीछे की सीट पर बैठे हुए थे अमहिया थाने से नजदीक मानस भवन के पास जाम लगा था इसी बीच दोनों आरोपी गेट खोल कर भाग गए इसकी सूचना सतना एसपी को दी गई उन्होंने रीवा एसपी विवेक सिंह से बात कर SSP शिवाली चतुर्वेदी को मौके पर भेजा आरोपी दोनों फरार हैं।
Train Firing: RPF के जवान ने चलती ट्रेन में की गोलीबारी, ASI समेत 4 लोगों की हुई मौत
सब इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिस कर्मी सस्पेंड
आरोपियों के फरार होने की घटना में लापरवाही बरतने पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधीक्षक सतना आशुतोष गुप्ता निलंबित कर दिया है ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर खुमान सिंह एसआई राजेश तिवारी प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र सिंह आरक्षक धर्मेंद्र सिंह सिसोदिया आरक्षक अनिल यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है कोई आगे की कार्यवाही चल रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।