Rewa crime News: रीवा में चोरों ने मंदिर में डाला डाका, 60 वर्ष पुरानी मूर्ति हुई गायब, घटना के बाद मचा हड़कंप
रीवा सिटी के कोतवाली थाना अंतर्गत फोर्ट रोड में मौजूद दिगंबर जैन मंदिर से एक अष्टधातु की मूर्ति चोरी हुई है। बताया जा रहा है कि घटना दिनदहाड़े शहर में वारदात को अंजाम दिया गया है वही इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई. वही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा। बताया जा रहा है कि वह मूर्ति 50 वर्ष से 60 वर्ष पुरानी है. साथ ही मूर्ति चोरी होने की जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री एवं रीवा के विधायक राजेंद्र शुक्ला पहुंचे हैं. उन्होंने तुरंत इस वारदात को अंजाम देने वालों को पकड़ने के निर्देश दिए.
जैसे ही वारदात की जानकारी लगी तो सिटी कोतवाली पुलिस हरकत में आ गई. तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगालने लगी। सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि चोर नाबालिक बच्चा। जैसे ही मंदिर खुली तैसे ही इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है, साथ ही वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य एकत्र करने के लिए एफएसएल टीम को भी मंदिर में बुलाया गया है। जिससे इस घटना से जुड़े अहम साक्ष्य इकट्ठा किए जा सके.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक चोरी की खबर एक भक्त ने दी। जानकारी दी गई कि शुक्रवार की सुबह 7:00 बजे जैन मंदिर का जैसे ही पट खूला तो 7:11 बजे एक महिला भक्त शिव कुमारी जैन पूजा कर बाहर निकली थी। तभी एक नाबालिग बच्चा मंदिर में जाता है। जो देखते ही देखते कुछ मिनटों में ऊंची मूर्ति चुरा ले गया। बच्चे का पीछा किया गया पर वह मिनटों में आंखों से ओझल हो गया.