रीवा
REWA NEWS: रीवा जिले के सुप्रसिद्ध देवतालाब शिव मंदिर में हुआ बड़ा हादसा 15 श्रद्धालु हुए बुरी तरह से घायल!
REWA NEWS: रीवा जिले के सुप्रसिद्ध देवतालाब शिव मंदिर में हुआ बड़ा हादसा 15 श्रद्धालु हुए बुरी तरह से घायल!
रीवा जिले के सुप्रसिद्ध शिव मंदिर देवतालाब एक बड़ा हादसा देखने को मिला है आपको बता दें सावन के चौथे सोमवार में देवतालाब के शिव मंदिर में भारी भीड़ देखने को मिली है इसी बीच शिवालय में एक बड़ा हादसा हो गया यहां बिजली की लाइन का तार टूट कर गिरने से 20 से अधिक श्रद्धालु चपेट में आए हैं वही 15 श्रद्धालुओं की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है आपको बता दें चौथे सोमवार में देवता लायकी शिवालय में 3000 से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे हैं वह इस घटना के होते ही पुलिस को सूचना मिली पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है इस घटना में लाइव अपडेट लगातार जारी है।