REWA NEWS: रीवा जिले के हनुमना में 2 सगी बहनों के साथ गैंगरेप आरोपियों ने किया वीडियो वायरल!
REWA NEWS: रीवा जिले के हनुमना में 2 सगी बहनों के साथ गैंगरेप आरोपियों ने किया वीडियो वायरल!
रीवा जिले के हनुमना थाना अंतर्गत एक दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है यह पूरा मामला रीवा जिले के हनुमना थाना अंतर्गत पिपराही चौकी के अंतर्गत से है जहां 2 चचेरी बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया और वीडियो भी बनाया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 दिन पूर्व दोनों बहनें जंगल में बकरियां चराने गई थीं लौटते समय 7 आरोपियों ने छेड़छाड़ की विरोध करने पर ऐसे में आरोपी भड़क गए और और दोनो बहनों को नीचे खाई में ले गए और बारी बारी से 7 आरोपियों ने गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया और धमकी दी की अगर कही मुंह खोला तो जान से मार दूंगा दोनो बहनें डर गईं और गैंग रेप के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया पर आरोपियों ने यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया रविवार की रात यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
इसे भी पढ़ें…….
यह है पूरा मामला
ASP मऊगंज विवेक कुमार लाल ने बताया 6 अगस्त की शाम गैंगरेप का वीडियो हनुमाना में वायरल हुआ था जांच पड़ताल के बाद पता चला कि 25 दिन पहले 14 वर्षीय किशोरी और एक 16 वर्षीय किशोरी दोनों चचेरी बहनें हैं जो दोनों साथ में पिपराही जंगल में 3 किलोमीटर अंदर भाजी लेने गई हुई थी जंगल से भाजी तोड़ने के बाद वापस लौट रही थी तभी आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया 7 आरोपियों ने मिलकर बारी बारी से दोनों बहनों का रेप किया हनुमाना थाना प्रभारी उपनिरीक्षक चेतन मार्च को ले ने जानकारी देते हुए बताया महिला सब इंस्पेक्टर प्रज्ञा पटेल ने दोनों बच्चियों से बयान लिया है इसके बाद रविवार की देर रात सामूहिक दुष्कर्म की धारा का प्रकरण कायम किया गया इसके बाद सोमवार को मेडिकल चेक अप कराया गया है देर शाम तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है वही दो आरोपी फरार हैं।