रीवा

Rewa News: सरकारी राशन की दुकान में विक्रेता बनने का सुनहरा मौका जिले के इन विकासखंड में आवदेन शुरू!

Rewa News: सरकारी राशन की दुकान में विक्रेता बनने का सुनहरा मौका जिले के इन विकासखंड में आवदेन शुरू!

सरकारी राशन की दुकान में विक्रेता बनने का सुनहरा मौका जिले के इन विकासखंड में आवदेन शुरू रीवा जिले में 12 उचित मूल्य की दुकानों का नए तरीके से संचालन होने वाला है यहां उपभोक्ता समिति उत्पादक समिति बहु प्रयोजन समिति संसाधन समिति महिला स्व सहायता समूह और संयुक्त वन प्रबंधन समिति को अधिकृत किया गया जिले के जवा और त्योंथर विकासखंड में 12 खाद्यान्न दुकान खोली जाएगी जिनके संचालन करने के लिए 13 सितंबर तक विक्रेता के आवेदन मांगे गए हैं ऐसे में जो सरकारी राशन की दुकान में विक्रेता बनना चाहते हैं तो अच्छा मौका है।

इसे भी पढ़ें क्लिक…..

MP weather: मध्य प्रदेश के 53 जिलों में से 27 जिलों में हुई भारी बारिश, इन जिलों में रुक रुक कर होगी बारिश

त्योंथर ब्लॉक

त्योंथर ब्लॉक मैं यहां के लिए प्रस्ताव मांगे गए हैं विकासखंड त्योंथर में उचित मूल्य की दुकान ककरहा, गाडरपुरवा, ओढ़ी, महुली, सराई तथा चन्द्रपुर के लिए प्रस्ताव मगाएं गए हैं।

जवा ब्लॉक

जिले के जवा ब्लॉक की इन गांव में उचित मूल्य की दुकान यहां खोली जाएगी कल्याणपुर, भिटौहा, रमगढ़वा, इटमा और झलवा बौसड़ किस संचालन के लिए आवेदन मांगे गए हैं 13 सितंबर तक अंतिम तारीख है आप भी आवेदन कर सकते हैं।

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button