Rewa News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने गोविंदगढ़ तालाब एवं गोपाल बाग का निरीक्षण किया
Rewa News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने गोविंदगढ़ तालाब एवं गोपाल बाग का निरीक्षण किया
रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल के द्वारा आज गोविंदगढ़ का निरीक्षण किया गया जिसमें गोविंदगढ़ का तालाब एवं गोपाल बाग का निरीक्षण किया, इसके साथ ही रीवा कलेक्टर के द्वारा निर्देशित किया गया। वे रीवा कलेक्टर के द्वारा सुंदररलजा आम के बाग में भ्रमण किया
रीवा कलेक्टर के द्वारा गुरुवार को गोविंदगढ़ भ्रमण के दौरान गोविंदगढ़ तालाब एवं गोपाल बाग का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देशित भी किया कि इस बड़े तालाब को पर्यटन केन्द्र बनाए जाने के लिए सौन्दर्यीकरण कराएं और साफ स्वच्छ बनाकर पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित किया जाए।
उद्यान विभाग अन्तर्गत संचालित गोविंदगढ़ रोपणी का भ्रमण किया तथा सुंदरजा आम के प्लाट का अवलोकन किया। रोपणी के विकास किए जाने व रीवा जिले की शान जीआई टैग सुंदरजा आम के और अधिक क्षेत्र में लगाए जाने के लिए कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश सहायक संचालक उद्यान को दिए गए। pic.twitter.com/AfeXxuwGld
— Collector Rewa (@RewaCollector) July 13, 2023
गोविंदगढ़ के किले का निरीक्षण किया और पर्यटन विभाग के उपस्थित में अधिकारी को निर्देशित किया. किले के सौन्दर्यीकरण के लिए जिस एजेंसी को कार्य मिला उनसे संपर्क कर तत्काल कार्य शुरू कराएं।किला पहुंचने के मार्ग को किनारे अतिक्रमण हटाने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी को दिए गए।
स्टीमर से गोविंदगढ़ तालाब का भ्रमण किया तथा गोपाल बाग पहुंचकर रेस्ट हाउस देखा। हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को निर्देशित किया कि पुनर्घनत्वीकरण योजना से जीर्णोद्धार का कार्य किए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ करें। #JansamparkMP pic.twitter.com/jjDQM5SG1K
— Collector Rewa (@RewaCollector) July 13, 2023
स्टीमर में गोविंदगढ़ तालाब के भ्रमण किया तथा गोपाल बाग पहुंचकर रेस्ट हाउस देखा। हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को निर्देशित किया कि पुनर्घनत्वीकरण योजना से जीर्णोद्धार का कार्य किए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ करें।
गोविंदगढ़ किले का निरीक्षण किया तथा पर्यटन विभाग के उपस्थित अधिकारी को निर्देशित किया कि किले के सौन्दर्यीकरण के लिए जिस एजेंसी को कार्य मिला है उससे संपर्क कर तत्काल कार्य आरंभ कराएं।किला पहुंच मार्ग के किनारे अतिक्रमण हटाने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी को दिए गए।#JansamparkMP pic.twitter.com/dGMIz2U75w
— Collector Rewa (@RewaCollector) July 13, 2023