रीवा

REWA NEWS: रीवा के ECO PARK का लोकार्पण कब होगा? जानिए कितना हो गया निर्माण कार्य!

REWA NEWS: रीवा के ECO PARK का लोकार्पण कब होगा? जानिए कितना हो गया निर्माण कार्य!

रीवा के ECO PARK का लोकार्पण कब होगा? जानिए कितना हो गया निर्माण कार्य मध्य प्रदेश के रीवा सिटी में रहने वाली पब्लिक को एक चीज का बेसब्री से इंतजार है बिहार नदी रिवर फ्रंट और मौजूदा टापू में बन रहा इको पार्क।

आपको बता दें इस प्रोजेक्ट को शुरू होने और पूरा होने में थोड़ी देरी तो हुई है मगर यह बनकर तैयार हो चुका है जो रीवा वासियों के लिए एक खुशी की बात है रीवा का यह प्रोजेक्ट अब अंतिम रूप ले रहा है आपको बता दें यह Bihar Riverfront लगभग बनकर तैयार हो चुका है।

इको पार्क का निर्माण पूरा होने को है रीवा सिटी से गुजरने वाली बिहार नदी में एक छोटा टापू यानी आइलैंड है पहले यहां तक जाने के लिए कोई रास्ता नहीं था और यहां जाने का मतलब भी नहीं था फिर भी दूर से देखने पर यह आकर्षक लगता था।

रीवा शहर के बीजेपी MLA और पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला कोई एक आईडिया आया उन्होंने बिहार नद के तट को और खूबसूरत बनाने के लिए आईलैंड को इको पार्क में तब्दील करने का सपना देखा और उस पर काम जोरों से शुरू कर दिया और अब वह पूरी तरह से तैयार हो चुका है।

टापू को इको पार्क बनाने में ₹25 करोड रूपए का बजट आया है आज से 8 साल पहले यानी 2014 को इको पार्क डेवलपमेंट के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने राशि स्वीकृत की थी वही यह इको पार्क अब बनकर तैयार हो चुका है और जल्द ही इसका लोकार्पण होगा।

आपको बता दें इको पार्क प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है चारों तरफ बहती बिहार नदी की सौन्दर्यता इसके बाद यहां कैसे टोरिया ट्री हाउस बच्चों के खेलने कूदने का बंदोबस्त एडवेंचर स्पोर्ट जैसे जिप लाइन स्काई साइकिलिंग रूप कोर्स और बहुत कुछ ऐड किया गया।

रीवा इको पार्क कब शुरू होगा

इको पार्क का काम तो लगभग पूरा हो गया है लेकिन अभी थोड़ा फेंसिंग होना बाकी है वही देखा जाए तो CCTV कैमरा भी लगना बेहद जरूरी है ऐसी उम्मीद है कि अगले महीने तक इको पार्क का शुभारंभ हो जाएगा।

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button