रीवा

Rewa News: रीवा में इंजीनियर राजेंद्र शुक्ला के सामने कांग्रेस व AAP ने उतारे यह इंजीनियर फिर भी विकासपुरुष का दबदबा!

Rewa News: रीवा में इंजीनियर राजेंद्र शुक्ला के सामने कांग्रेस व AAP ने उतारे यह इंजीनियर फिर भी विकासपुरुष का दबदबा!

रीवा एक ऐसी विधानसभा सीट है जहां पर भारतीय जनता पार्टी का दबदबा 20 वर्षों से लगातार बना हुआ है 1986 में रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज से अध्यक्ष चुने गए 1992 के युवा सम्मेलन के महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राजेंद्र शुक्ला 2003 में पहले विधानसभा लड़ा फिर उनको आवास और पर्यावरण राज्य मंत्री बनाया गया दूसरी बार 2008 में विधानसभा चुनाव जीता वह शिवराज सरकार में ऊर्जा मंत्री के रूप में शपथ ली थी 2013 में विधानसभा चुनाव जीत कर उद्योग मंत्री बने इसके बाद 2018 में चौथी बार चुनाव जीतकर जनसंपर्क एवं PHE मंत्री बनाए गए।

इसे भी पढ़ें क्लिक….

Mauganj Assembly Election: रीवा में जन्मे सतना में कर्मभूमि और मऊगंज विधानसभा में कर रहे राजनीति जानिए कौन हैं प्रदीप पटेल!

राजेंद्र शुक्ला को क्यों मिला टिकट

रीवा के शहरी सीट में भाजपा के इकलौते दावेदार रहे हैं राजेंद्र शुक्ला चार बार विधायक और चार बार मंत्री बन चुके हैं रीवा में विकास पुरुष के नाम से राजन शुक्ला को जाना जाता है उनके पास सात अन्य सीटों को जीतने का जिम्मा भी रहता है आपको बता दें एशिया के सबसे बड़े सोलर प्लांट व विश्व की पहली व्हाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर में बने का श्रेय भी राजेंद्र शुक्ला को जाता है यही कारण है कि राजेंद्र शुक्ला रीवा में लगातार 20 वर्षों से विधायक चुने जा रहे हैं और यही कारण है कि उनको फिर से एक बार फिर पार्टी ने जिमेरदारो सौंपी है।

कैसी है रीवा विधानसभा सीट 

रीवा विधानसभा क्षेत्र रीवा जिले में आता है यह हाई प्रोफाइल सीट है यहां से मंत्री राजेंद्र शुक्ला चुनाव लड़ते आए हैं वह हालांकि रीवा की विधानसभा शहरी सीट में 20 साल पहले कांग्रेस का दबदबा था लेकिन 2003 के बाद भारतीय जनता पार्टी का कब्जा रहा है लगातार 20 वर्षों से मंत्री राजेंद्र शुक्ला जीते आए हैं।

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button