रीवा

REWA NEWS: रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही ₹50 हजार की रिश्वत लेते प्राचार्य गिरफ्तार!

REWA NEWS: रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही ₹50 हजार की रिश्वत लेते प्राचार्य गिरफ्तार!

मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं एक ऐसा ही मामला रीवा जिले से आया है जहां रीवा लोकायुक्त पुलिस में 50000 की रिश्वत लेते एक प्राचार्य को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है आपको बता दें लोकायुक्त पुलिस ने पहले मामले की जांच की इसके पश्चात यह कार्यवाही की गई शुक्रवार देर शाम लोकायुक्त ने कार्यवाही आईटीआई कॉलेज रीवा पहुंचकर की प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राचार्य एस राजपूत द्वारा आईटीआई में सामग्री खरीदी का कार्य करने वाले प्रभारी बालेंद्र शुक्ला से रिश्वत की मांग की थी आरोपी ने हर्षद बिल पास करवाने की एवज में मांगी थी आपको बता दे हाल ही में की गई खरीदी पर प्राचार्य ने हिसाब लगाते हुए 58000 की मां की थी लेकिन जब क्लार्क ने देने से मना कर दिया तो प्राचार्य ने यह रकम काम करते हुए 50000 तक कर दी थी।

इसे भी पढ़ें क्लिक…..

REWA NEWS: चार चोरों से अकेले लड़ी रीवा की मर्दानी “अलीशा” चंदन काट रहे चारों को खदेड़ा!

बाबू ने लोकायुक्त से की शिकायत 

बाबू ने लोकायुक्त से शिकायत की की लगातार कमीशन की मांग की जा रही है उन्होंने सपा को जानकारी देते हुए कहा कि प्रचार एसके राजपूत द्वारा खरीदी का बिल पास नहीं किया जा रहा है बल्कि बिल पास करने के एवरेज में 15 पड़ सकता कमीशन की मां की जा रही है सहायक ग्रेड तीन खरीदी प्रभारी बैलेंस शुक्ला ने बताया कि कमीशन न देने पर प्रचार द्वारा कर्मचारी का कैरियर खराब करने की धमकी लगातार दी जा रही थी।

लोकायुक्त की कार्यवाही

इस मामले को संज्ञान में लेते ही लोकायुक्त एसपी ने कार्यवाही शुरू की लोकायुक्त टीम द्वारा रिश्वत लेते प्रचार एसके राजपूत को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया लोकायुक्त पुलिस द्वारा प्रचार पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है वही इस कार्यवाही में प्रवीण सिंह परिहार पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र कुमार निरीक्षक सहित 12 सदस्य टीम में कार्यवाही की है।

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button