Rewa News: स्लीमनाबाद में रीवा इंटरसिटी का इंजन फेल, परिचालन अवरुद्ध
Rewa News: जबलपुर स्लीमनाबाद स्टेशन के पास रीवा इंटरसिटी का इंजिन हुआ फेल इससे डाउन ट्रेक पर आवागमन प्रभावित हुआ जबलपुर से स्लीमनाबाद तक प्रत्येक स्टेशन पर पीछे वाली गाड़ियां फंस गईं नई दुनियां के अनुसार करीब डेढ़ घंटे बाद आवाजाही फिर शुरू हो पाई लेकिन आवागमन सामान्य होने में करीब आधा घंटा और लग गया।
MP NEWS: अनोखा दृश्य पुराने जमाने में कुछ ऐसी दिखती थी प्रदेश की राजधानी
22189 जबलपुर से रीवा जाने वाली इंटरसिटी गाड़ी शाम साढ़े पांच बजे के बाद जबलपुर से निकली यह गाड़ी स्लीमनाबाद स्टेशन पर पहुंची यहां से जब आगे बढ़ाने का प्रयास किया गया तो उसका प्रेशर ही खत्म हो गया कुछ देर तक गाड़ी के लोको पायलट ने खराबी को दूर करने का प्रयास किया लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो इसकी सूचना कंट्रोलर को दी। डाउन ट्रेक की सभी गाड़ियों को सुविधा के अनुरूप विभिन्न स्टेशन पर खड़ा करवाया गया ताकि दुर्घटना ना हो।
अधारताल, देवरी, गोसलपुर सिहोरा और डुंडी स्टेशनों पर यात्री एवं मालगाड़ियां खड़ी रहीं यात्रियों ने बताया करीब डेढ़ घंटे बाद किसी प्रकार से इंटरसिटी के इंजिन में वापस प्रेशर लाया जा सका और यातायात बहाल हो पाया छोटे स्टेशन पर खड़ी सवारी गाड़ियों के यात्री भूख और प्यास से परेशान रहे इन प्लेटफार्मों पर न तो खाने पीने के स्टाल दिखे और न नलों से पानी निकला।