Rewa News: MP की इस बड़ी यूनिवर्सिटी का नया परिसर रीवा में तैयार, सीएम शिवराज करेंगे लोकार्पण
Rewa News: MP की इस बड़ी यूनिवर्सिटी का नया परिसर रीवा में तैयार, सीएम शिवराज करेंगे लोकार्पण
शिक्षा के क्षेत्र में अब मध्य प्रदेश का रीवा शहर महत्वपूर्ण केंद्र बनता जा रहा है। जहां इंजीनियरिंग एग्रीकल्चर, मेडिकल ,संस्कृत की पढ़ाई के बाद अब रीवा में पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता और संचार विश्वविद्यालय का प्रारंभ किया गया है, देशभर के अलग-अलग राज्यों से पढ़ाई करने के लिए युवा आगे आएंगे
करीब 5 एकड़ के क्षेत्र में फैले इस परिसर में सभी तरह की सुविधा छात्रों को दी जाएगी, जिसमें सामाजिक प्रतिबद्धता के साथ उत्कृष्ट मीडिया पेशावर कि वृद्धि की जाएगी, यह परिसर बन जाने के बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए पूरे विंध्य क्षेत्र के लोगों को दूसरे महानगरों में नहीं भटकना पड़ेगा।
Komal Choudhary की हॉट जवानी देख स्टेज पर उम्र भूल ताऊ घेर लिया, Sapna Choudhary भी पड़ी फीकी!
विश्वविद्यालय रीवा परिसर में छात्रों के लिए कंप्यूटर लैब ,लाइब्रेरी से लेकर स्पोर्ट कि व्यवस्था की जाएगी, इंडोर, प्ले ग्राउंड खेल के लिए अलग अलग कोर्ट के साथ ऑडिटोरियम की व्यवस्था की जाएगी यहां के छात्र अपनी बहुमुखी प्रतिभाओं को विकसित करेंगे।
शिवराज सिंह चौहान माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता और संचार विश्वविद्यालय रीवा परिषद का उद्घाटन 20 सितंबर को करेंगे, उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर सीएम शिवराज जुड़ेंगे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जनसंपर्क एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री राजेंद्र शुक्ला और सांसद रीवा जनार्दन मिश्रा शामिल रहेंगे,
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में संचालित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय का प्रदेश में दूसरा सबसे बड़ा केंद्र रीवा में होगा. यह परिसर अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय मार्ग (यूनिवर्सिटी रोड) में इंजीनियरिंग कॉलेज के ठीक सामने स्थित है,