Rewa Viral Video: रीवा का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
एमपी कांग्रेस के द्वारा अपने टि्वटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें लिखा गया कि लाडली बहना से झपटती रीवा की पुलिस एफ आई आर कराने गई महिला को औकात बताई गई, हमला किया गया और मोबाइल छीनने की कोशिश की गई, रीवा जिले में इन दिनों वीडियो वायरल का दौर शुरू है जहां आए दिन वीडियो वायरल हो रहे हैं पिपराही मामले के बाद एक बार फिर रीवा के पुलिस स्टेशन का वीडियो सामने आया है। जहा दो पुलिसकर्मी एक महिला से बदसलूकी और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए बात कर रहे हैं।
दरअसल, रीवा के समान थाने में एफआईआर कराने गई महिला के साथ पुलिसकर्मियों ने बदसलूकी की। महिला के द्वारा मीडिया से जानकारी दी गई कि बाइक एवं मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने गई थी। पर रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई बल्कि महिला के साथ आपत्तिजनक शब्दों में बात की गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में देखा और सुना जा सकता है कि कैसे पुलिसकर्मियों के द्वारा गलत शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
वही इस वीडियो को एमपी कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गर्भवती महिला से पुलिसकर्मियों के द्वारा गलत व्यवहार एवं आपत्तिजनक शब्दों से बात किया गया, महिला ने जब वीडियो बनाना शुरू किया तब मोबाइल छीनने का प्रयास भी किया गया तथा औकात भी बताई गई,
लाड़ली बहना से झपटती रीवा पुलिस,
— एफआईआर कराने गई महिला को औक़ात बताई गई, हमला किया गया और मोबाइल छीनने की कोशिश की गई।शिवराज जी,
ये पुलिस थाना है या चोर थाना ?गुंडे, मवाली और शैतान,
शिव’राज की हैं पहचान। pic.twitter.com/fOrRLM0Mtu— MP Congress (@INCMP) July 27, 2023