RGPV घोटाले के मुख्य आरोपी की पत्नी को SIT ने किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला
RGPV Scam : राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) भोपाल में हुए करोड़ों रुपये के घोटाले से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है। मुख्य आरोपी कुमार मयंक की पत्नी को रांची एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि घोटाले के दौरान मयंक आरबीएल बैंक में तैनात थे। 19 करोड़ रुपये से अधिक के एफडी घोटाले में तत्कालीन कुलपति को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
आपको बता दें कि 19.48 करोड़ रुपये के घोटाले में तत्कालीन कुलपति सुनील कुमार गुप्ता और वित्त नियंत्रक हृषिकेश वर्मा की पत्नी सीमा वर्मा को हाईकोर्ट ने जमानत पर रिहा कर दिया है। जबकि हृषिकेश वर्मा, कार्य प्रमुख कुमार मयंक, एक्सिस बैंक के मैनेजर रामकुमार रघुवंशी और दलित संघ के कार्यकारिणी सदस्य सुनील रघुवंशी को कोर्ट से जमानत नहीं मिली. ये प्रतिवादी जेल में हैं।
जानिए पूरा मामला
आरजीपीवी ने छात्रों के पैसे से एफडी बनाई थी और उस पैसे का दुरुपयोग किया गया। करीब दो करोड़ रुपये एक निजी खाते में ट्रांसफर किए गए। इस मामले में यूनिवर्सिटी के तत्कालीन रजिस्ट्रार आरएस राजपूत, सेवानिवृत्त वित्त नियंत्रक हृषिकेश वर्मा और तत्कालीन कुलपति प्रोफेसर सुनील कुमार का नाम सामने आया था। जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. आरबीएल बैंक, दलित संघ सोहागपुर के कर्मचारी कुमार मयंक पर भी अनियमितता का आरोप लगा। जिसके बाद गांधीनगर थाने में सभी जालसाजों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।