BIG NEWS

SDM साहब ने लाठीचार्ज का ऑर्डर दिया और पुलिस ने उनको ही कूट दिया! देखिए वीडियो

SDM sahab ordered lathicharge and the police beat him up! Watch the video

फिल्म गंगाजल में अजय देवगन जो SP का किरदार निभाया है। इस फिल्म का एक दृश्य है जिसमें उनके जूनियर सिपाही ने उनको ही फटकार लगा दिया। जब मालूम चला की आप तो जिले के नए SP हैं तो सिपाही बोलता है यह तो बलन्डर हो गया, हमसे भारी मिसटेक हो गया ..। यह रील की बात है लेकिन बिहार में रियल में ऐसा हुआ है। SDM साहब ने लाठीचार्ज का ऑर्डर दिया और पुलिस ने उनको ही कूट दिया!

मामला बिहार के पटना का है। आरक्षण में वर्गीकरण के विरोध के मुद्दे को लेकर पटना में प्रदर्शन हुआ। सड़क पर हो रहे प्रदर्शन के कारण यातायात बाधित हो गया था, जिसे हटाने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। लेकिन लाठी चार्ज के दौरान पटना एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर पर भी पुलिस की लाठी बरसा दिया।

देखिए वीडियो

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button