Sidhi News: सीधी सांसद रीति पाठक का ऐसा करने का विडियो हुआ वायरल
Sidhi News: सीधी सांसद रीति पाठक का ऐसा करने का विडियो हुआ वायरल
सीधी की लोकप्रिय सांसद रीती पाठक का वीडियो सुर्खियों में आ गया है। दरअसल ,वह हल छठ का पर्व अपने परिजनों के साथ मना रहे हैं, पूरे पारंपरिक ढंग से अपने परिवार जनों के साथ वह हलछठ का पर्व मना रही है, उन्होंने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर अपलोड किया, अपलोड करते वक्त उन्होंने लिखा कि ” मां के निवास पर पारिवारिक जनों के साथ पवित्र हलछठ व्रत पूजन किया। आपको बताते चलें कि हल छठ का पर्व पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया वही सीधी जिले में भी इस व्रत त्यौहार को धूम धाम से मनाया गया, हलछठ व्रत मुख्य रूप से माताएं अपने संतानों के लिए रखती हैं। पूरे दिन भूखे प्यासे रहकर अपनी संतान की सलामती के लिए व्रत रखा जाता है, इसी कड़ी में सीधी सांसद रीती पाठक ने भी व्रत रखा तथा पारंपरिक ढंग से अपने परिजनों के साथ मनाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ,
सीधी जिले के चारों विधानसभा में प्रत्याशियों के नाम का हुआ चयन, जानें किसको मिला कहां से टिकट।
मां के निवास पर पारिवारिक जनों के साथ पवित्र हलछठ व्रत पूजन किया। pic.twitter.com/jRGXj7jOs4
— Riti Pathak (@RitiPathakSidhi) September 5, 2023