सीधी

Sidhi News: अजय सिंह राहुल एक बार फिर बनेंगे नेता प्रतिपक्ष? एक बार फिर उठ रहे सवाल 

Sidhi ki news: चुरहट विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह राहुल ने जीत हासिल की इसी के साथ मध्य प्रदेश नेता प्रतिपक्ष बनने का सवाल भी आने लगा है 

Churhat Election result 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं. चुनाव में भाजपा का एक तरफा जादू चला कांग्रेस के कई किले ढह गए, पर चुनाव में कांग्रेस ने अपने पुराने किले भी वापस ले लिए हैं. इसी में से सीधी जिले की चुरहट विधानसभा सीट है शुरुआत में यहां कांटों का मुकाबला माना जा रहा था, इसलिए क्योंकि सुबह से बीजेपी के सरतेंदू तिवारी प्रत्याशी लीड बनाए हुए थे पर अंतिम परिणाम में सबको हिला के रख दिया

दिन ढलते ही कांग्रेस के प्रत्याशी अजय सिंह राहुल ने जबरदस्त वापसी की जिसके बाद लगातार वह लीड बढ़ाते रहे, और अंतिम समय में अजय सिंह राहुल ने चुरहट से जीत हासिल कर ली. कांग्रेस के हार के बावजूद भी अजय से राहुल ने अच्छी जीत हासिल की. साल 2018 की कसर को पूरा कर लिया इसके बाद दूसरे नंबर पर भाजपा के प्रत्याशी तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के गोविंद मिश्रा रहे

मध्य प्रदेश में बीजेपी जीत का डंका पाकिस्तान में, जानिए वीरेंद्र सहवाग और दानिश कनेरिया ने क्या कहा? 

चुनाव जीतने के बाद क्या बोले अजय सिंह राहुल

अजय सिंह राहुल ने कहा कि मतदाताओं ने भाजपा को इतना बड़ा जन आधार कैसे दिया. यह समझ से परे, इसके लिए कांग्रेस चिंतन करेगी ,लेकिन कांग्रेस के कई बड़े दिग्गजों को भी हार का सामना करना पड़ा. इन्हीं सवालों पर अजय सिंह राहुल ने कहा कि कांग्रेस अब मंथन कर रही है कि आखिरकार चूक कहां हो गई. अब सवाल फिर उठने लगा है क्या जैसे राहुल पहले भी नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं। तो इस बार मध्य प्रदेश में अजय सिंह राहुल नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाएंगे? इस सवाल का जवाब मध्य प्रदेश की जनता ढूंढ रही है

2018 विधानसभा चुरहट के नतीजे

2018 चुरहट विधानसभा की बात करें तो इस सीट पर कुल 22 उम्मीदवारों के बीच लड़ाई हुई थी पर भाजपा के शरदेंदु तिवारी जीत हासिल की उन्होंने 71,90 9 वोट हासिल किया कांग्रेस के अजय सिंह राहुल को 65507 वोट मिले यहां पर भी मुकाबला कांटों का रहा भाजपा ने 6402 मतों से जीत हासिल की थी

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button