Sidhi news: रीति को टिकट मिलने से असमंजस में भाजपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी, जाने ऊंट किस और लेगा अब करवट
सीधी। जब से भारतीय जनता पार्टी में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर दूसरी सूची जारी की है। लगातार प्रत्याशियों का विरोध हो रहा है यही हाल सीधी जिले में देखने को मिल रहा है जहां वर्तमान विधायक केदारनाथ शुक्ला का टिकट काटकर रीति पाठक को टिकट दे दिया गया है वहीं अब कार्यकर्ता वह पदाधिकारी काफी असमंजस में दिख रहे हैं।
पूरी खबर नीचे है,,,
केदार की तरफ रहे या रीति की नहीं हो पा रहा निर्णय
सांसद रीती पाठक को पार्टी ने सीधी विधानसभा से प्रत्याशी तो बना दिया परंतु भारतीय जनता पार्टी के सीधी जिला अध्यक्ष सहित तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं में असमंजस की स्थिति बनी हुई है वह यह निर्णय नहीं ले पा रहे हैं की वर्तमान विधायक केदारनाथ शुक्ला की तरफ रहे या फिर सांसद रीती पाठक की तरफ क्योंकि अगर केदार का साथ छोड़ते हैं तो आने वाले समय में उन्हें श्री शुक्ल का साथ नहीं मिलेगा और अगर रीति का साथ नहीं देते तो बागी कहलाएंगे ऐसी स्थिति में उनके पास असमंजस की स्थिति बनी हुई है। देखना दिलचस्प यह होगा की सीधी विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी का ऊंट किस ओर करवट लेता है।