SIDHI NEWS: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कलेक्टर साकेत मालवीय के निर्देशन में संपन्न हुआ पहला प्रशिक्षण!
SIDHI NEWS: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कलेक्टर साकेत मालवीय के निर्देशन में संपन्न हुआ पहला प्रशिक्षण!
SIDHI: विधानसभा चुनाव 2023 को मद्देनजर रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी साकेत मालवीय के निर्देशन में सेक्टर अधिकारियों का पहला प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय ने कहां पर शांतिपूर्ण निष्पक्ष निर्वाचन को संपन्न कराने में सेक्टर अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है रिटर्निंग ऑफिसर तथा पीठासीन अधिकारियों के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करता है इस साल भारत निर्वाचन आयोग में मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में भी सेक्टर अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है।
साकेत मालवीय ने कहा
सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय ने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी अपने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदान केंद्र में आवश्यक न्यूनतम सुविधाओं के संबंध में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे मतदान केंद्रों में यदि बदलने की स्थित हो तो उसको लेकर पूरी जानकारी देंगे तथा गत वर्ष कम मतदान के कारणों की विषयों में भी स्पष्टीकरण प्रस्तुत किया जाएगा कलेक्टर ने कहा कि सभी सेक्टर ऑफिसर अपने सेक्टर में मतदाता जागरूकता गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता निभाएंगे ताकि लोग निष्पक्ष और निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने में सक्षम हों।
अपर कलेक्टर राजेश शाही ने कहा
सीधी अपर कलेक्टर राजेश साही ने कहा कि निर्वाचन एक टीम वर्क होता है निर्वाचन कार्य का सबसे महत्वपूर्ण एवं प्राथमिकता होती है निर्वाचन संबंधी सूचना को गंभीरता से लिया जाए तथा आयोग के निर्देशों के अनुसार अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करें अपर कलेक्टर ने कहा कि आयोग द्वारा निर्वाचन नियमों को वर्ष दर वर्ष सरल बनाया जा रहा है।
ये रहे उपस्थित
इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर डॉ पी के सिंह डॉ अरविंद कुमार त्रिपाठी तथा डॉक्टर के पी सिंह द्वारा सेक्टर अधिकारियों की भूमिका तथा विषयों में विस्तार पूर्वक बताया गया इस प्रशिक्षण में ईवीएम का हैंडसम प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलेश शर्मा सहित सभी सेक्टर अधिकारी मौजूद रहे।