Sidhi News: सीधी से तीर्थयात्रा में गई बस में लगी आग, बस जलकर हुई खाख,अमिलिया के 65 यात्री थे सवार
Sidhi News: सीधी से तीर्थयात्रा में गई बस में लगी आग, बस जलकर हुई खाख,अमिलिया के 65 यात्री थे सवार
मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे मिर्जापुर जिला के ड्रामनगंज घाटी में नेपाल भगवान पशुपतिनाथ का दर्शन कर लौट रही तकरीबन 60 से 65 दर्शनार्थियों से भरी बस बस के इंजन गर्म होने एवं पाइप के फटने से अचानक आग लग जाने से बस दूं धू कर जलने लगी आग की लपटे इतनी तेज थी की लोगों को सवरने का मौका नहीं मिला और जो जिस स्थिति में था वैसे ही बाहर निकला जैसे – शीशे तोड़कर कोई दरवाजे से बाहर निकला, लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। उत्तर प्रदेश जौनपुर की मिश्रा ट्रैवल्स की बस क्रमांक up 62/ at5787 जो 6 अगस्त को सीधी जिले के अमिलिया से से 60 से 65 यात्रियों को लेकर ग्राम लिलवार निवासी उमाशंकर पटेल द्वारा ले जाया गया था वही आज प्रयागराज में त्रिवेणी स्नान के बाद लोग अमिलिया के लिए आ रहे थे कि अचानक ड्रामनगंज से 9 किलोमीटर दूर घाटी पर हनुमना की ओर आ रही थी तभी इंजन से धुआं निकलने लगा जैसे ही दो-चार यात्री बाहर निकल के देखना चाह तब तलक आग विकराल रूप लेने लगी आनन-फानन में तकरीबन 10 से 12 मिनट के अंदर सभी यात्री बाहर आ गए और किसी कदर सभी की जान बच सकी,
UP News: ड्रामनगंज पहाड़ में तीर्थ यात्रियों की बस में लगी आग, मची भगदड़, हनुमना की तरफ जा रही थी बस
घटना की सूचना मिलते ही सर्वप्रथम ड्रामनगंज के भाजपा नेता पिंटू केशरी ग्राम प्रधान कौशल गुप्ता तथा पूर्व प्रधान लवकुश गुप्ता ने पहुंच कर जहां लोगों के मदद में जुट गए और तत्काल ही एसडीएम भरत लाल सरोज तहसीलदार फूलचंद तथा ड्रामनगंज सी ओ जितेंद्र सरोज को फोन कर घटना की जानकारी दी सूचना मिलते ही प्रशासन के सभी अधिकारी पहुंचकर लोगों को सुरक्षित ड्रामनगंज में रखे हुए हैं। एसडीएम हनुमना से चर्चा कर उन्हें सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है
लालगंज एसडीम भारत लाल सरोज से जानकारी लेने पर बताया कि सभी यात्री बाल बाल बच गए हैं किसी को किसी भी प्रकार की कोई चोट नहीं है हनुमना एसडीएम का उन्होंने मोबाइल नंबर मांगा जिससे चर्चा कर यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचा जा सके आपको बता दें कि अमिलिया के आसपास के साथ ही जबलपुर एवं अन्य स्थानों के भी कई यात्री रहे जबलपुर निवासी विष्णु प्रसाद सोनी अपनी धर्मपत्नी कलावती के साथ वे भी इस यात्रा में शामिल थे ,