Sidhi Politics News: पत्नी कांग्रेस के साथ धरने में, पीड़ित पति मुख्यमंत्री के पास. सीधी का गरीब आदिवासी परिवार राजनीति कि भट्टी में
Sidhi Politics News: पत्नी कांग्रेस के साथ धरने में, पीड़ित पति मुख्यमंत्री के पास. सीधी का गरीब आदिवासी परिवार राजनीति कि भट्टी में
सीधी का एक ऐसा मामला जो पूरे देश में एक चर्चा का विषय बन चुका है, यह विषय अब न्याय और अन्याय का नहीं लग रहा बल्कि अब राजनीति का लग रहा है। मांग जरूर न्याय की ही रही। इधर सीधी में कांग्रेस के विक्रांत भूरिया सहित कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एवं नेतागण धरना प्रदर्शन कर रहे हैं जिनके साथ पीड़ित आदिवासी की पत्नी विक्रांत भूरिया के बगल में बैठी नजर आई. उधर राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास पीड़ित है। जिसके पांव को धोया जा रहा और सेवा सत्कार किया जा रहा। हालांकि यह मामला जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास पहुंचा था तो उन्होंने सीधी प्रशासन को सख्त निर्देश दिए थे कि कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए, NSA के तहत कार्रवाई की गई। एवं आरोपी के अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया। आरोपी पर कार्यवाही के बाद कांग्रेस दल तथा भारतीय जनता पार्टी दल पीड़ित के घर पहुंच गई। जिसमें चप्पल जूते भी दिखाए गए. वह सुबह होते ही कांग्रेस पार्टी के कई बड़े नेता धरना प्रदर्शन पर भी बैठ गए, इसके पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी दहन किया गया तथा मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए. वह इस पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान डैमेज कंट्रोल करने की तैयारी कर रहे। और इधर कांग्रेश डैमेज कंट्रोल को और डैमेज कर रही है। जिसके चलते अब लोगों को यह लगने लगा है कि यह केवल एक न्याय और अन्याय का मामला नहीं रह गया बल्कि यह पूरा मामला राजनीति का हो गया है.
कांग्रेस के पास पीड़ित की पत्नी – बीजेपी के पास पीड़ित
इस पूरे मामले के बाद मध्य प्रदेश की राजनीति में नए-नए मोड़ आ रहे हैं जहां पीड़ित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आवाहन पर भोपाल पहुंचा जा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा पैर धोए गए और उपहार भी दिए गए तथा मुख्यमंत्री के द्वारा क्षमा भी मांगी गई. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी तरफ से पीड़ित को संतुष्ट करके भोपाल से सीधी के लिए रवाना करेंगे।
शिवराज दसमत संवाद .. कृष्ण सुदामा जैसा दृश्य pic.twitter.com/FW7TeIH0vn
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) July 6, 2023
उधर सीधी में कांग्रेस के कई बड़े दिग्गज नेता धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं। वह इस धरना प्रदर्शन में पीड़ित की पत्नी भी बैठी हुई है। विक्रांत भूरिया ने अपने ट्विटर पेज पर एक पोस्ट डाली है जिसमें पीड़ित की पत्नी किसी से फोन पर बात कर रही है जहां बोल रही है कि पैसे नहीं चाहिए।
वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि किस तरह से मुख्यमंत्री भोपाल से अपने गुर्गों के जरिए पीड़ित परिवार को आवाज बंद करने के लिए पैसों और घर का लालच दे रहे हैं।
शिवराज जी! शायद आपको इस बात का अंदाजा नहीं है कि आदिवासी, आदिकाल से जल, जंगल और जमीन के मालिक हैं।
उनके लिए आपके चंद… pic.twitter.com/uXRGD4uBKn— Dr.Vikrant Bhuria (@VikrantBhuria) July 6, 2023
लोगो की क्या है राय
इस पूरे मामले को लेकर लोगों का कहना है कि. पीड़ित को जो भी उचित न्याय मिलना था वह मिल चुका है। पीड़ित को मुख्यमंत्री के द्वारा सम्मान भी दिया गया तथा पीड़ित से क्षमा भी मांगी गई और यह भी कहा गया कि पूरी तरह से न्याय किया जाएगा, उधर आरोपी के घर बुलडोजर भी चला तथा एनएसए के तहत कार्यवाही भी की गई. अब यह पूरा मामला एक राजनीति का हो गया है। जिसमें वह गरीब पीड़ित आदिवासी परिवार राजनीति की भट्टी में है। यह पूरा मामला शांत होने के बाद ना तो उसे बीजेपी पहचानने वाली है और ना ही कांग्रेस ऐसे में खुद के विवेक से कार्य करना चाहिए।