सिंगरौली

Singrauli News : प्लाजा में व्यवसाय कर रहे व्यवसाईयो को मिलेगा दुकान,जानिए कहां

Singrauli News : सिंगरौली जिले में प्लाजा में व्यवसाय कर रहे व्यवसाईयो को मिलेगा दुकान। और साफ सफाई की लिए 110 सफाई संरक्षको को मस्टर रोल में रखे जाएंगे। यह निर्णय मेयर इंन काउसिल की बैठक में ली गई।

बैठक में वार्ड क्रमांक 40 काली मंदिर के सामने पार्किग स्थल पर स्थाई दुकाने के निर्माण के संबंध में विस्तृत चर्चा हुआ। चर्चा कर निर्णय लिया गया कि प्लाजा में व्यवसाय कर रहे व्यवसाईयो को सिफ्ट किये जाने हेतु वार्ड 40 काली मंदिर के सामने पार्किग स्थल पर अस्थाई 40 दुकानो का निर्माण कराया जाए। व्यवसाईयो को सिफ्ट किये जाने की स्वीकृती सर्वसम्मति से प्रदान की गई।

नगर की साफ-सफाई और स्वास्थ्य व्यवस्था को देखते हुए 110 सफाई संरक्षको की स्वीकृती के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई l इसके उपरांत यह निर्णय लिया गया कि 1 अगस्त 2024 से 31 दिसम्बर 2024 तक 110 सफाई संरक्षको को मस्टर रोल में रखे जाने की स्वीकृती के नवीनीकरण की स्वीकृति अनुशंसा सहित सर्व सम्मति से प्रदान की गईl

नगर पालिक निगम सिंगरौली की महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल की अध्यक्षता एवं मेयर इंन काउसिल के सदस्य श्री खुर्शिद आलम, श्रीमती शशि पुष्पराज सिंह, श्रीमती अंजना शाह, श्रीमती शिवकुमारी बर्मा, श्रीमती अर्चना विश्वकर्मा, श्रीमती श्यामला, श्रीमती रीता देवी प्रजापति, श्रीमती बबली शाह, श्री राम गोपाल पाल , आयुक्त नगर निगम श्री डी.के शर्मा के उपस्थिति में मेयर इंन काउसिल की बैठक आयोजित हुई।

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button