सिंगरौली जिले में लापरवाह चिकित्सक हुआ गिरफ्तार,जानिए पूरा मामला
सिंगरौली जिले में चिकित्सक की लापरवाही के कारण एक 9 वर्षीय बालिका की मौत हो गई। चितरंगी पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।
सिंगरौली जिले में चिकित्सक की लापरवाही के कारण एक 9 वर्षीय बालिका की मौत हो गई। चितरंगी पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।मामला ब्लॉक मुख्यालय चितरंगी के अस्पताल चौराहा पर संचालित अक्षत पॉलीक्लिनिक का है।
घटना को गंभीरता से लेते हुए सिंगरौली पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा व एसडीओपी चितरंगी आशीष जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उपरीक्षक सुरेंद्र यादव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आरोपी को उत्तर प्रदेश भागने से पूर्व ही गिरफ्तार कर लिया।
जानिए पूरा मामला क्या है ?
बीते 30 अगस्त को मृतिका कुमारी आँचल साकेत के पिता लालता प्रसाद साकेत निवासी ग्राम गोड़हा थाना चितरंगी व उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने चितरंगी थाने में तहरीर दी कि लड़की कुमारी आंचल साकेत की तबियत बुधवार को रात्रि करीवन 11 बजे खराब हुई, जिस दिनांक गुरुवार प्रातः 4.30 पर घर से उपचार कराने हेतु चितरंगी अक्षत पॉलीक्लीनिक में डॉक्टर को दिखाया गया।
जहाँ डॉक्टर ने लड़की आंचल साकेत को अपने क्लीनिक में भर्ती कर खून की जांच की गई। सुबह 11.30 पर जब लड़की को ऑक्सीजन की जरूरत आन पड़ी तो डॉक्टर ने बोला मेरे क्लीनिक में ऑक्सीजन नही है। परिजनों ने तुरंत बालिका को उठाकर सरकारी अस्पताल चितरंगी में भर्ती करने के लिए लाया गया। जहां 12 बजे उसे ऑक्सीजन लगते ही उसकी मौत हो गई।
परिजनों की रिपोर्ट पर अक्षत पॉलीक्लिनिक के डॉक्टर की लापरवाही को देखते हुए मर्ग क्रमांक 105/24 धारा 194 बीएनएसएस कायम कर जांच में लिया गया एवं पुलिस टीम चितरंगी द्वारा आरोपी डॉक्टर आशुतोष मिश्रा पिता राजकुमार मिश्रा उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम चौकिया थाना चुनार जिला मिर्जापुर को गिरफ्तार किया गया। वही डॉक्टर द्वारा चलाए जा रहे क्लिनिक को भी पुलिस ने सील कर दिया है।