सिंगरौली

Singrauli News : बदमाशों ने घर में घुसकर कट्टे की नोक पर व्यापारी से 5 लाख रुपये लूटे, पुलिस तलाश में जुटी।

सिंगरौली जिले में नकाबपोश बदमाशो ने कट्टे की नोंक पर व्यापारी से 5 लाख लूट लिए। मामला मोरवा थाना क्षेत्रांर्गत एनसीएल झिंगुरदा परियोजना के शापिंग सेंटर के आवास का है। जहां नकाबपोश बदमाशो ने कट्टे की नोंक पर 5 लाख रूपये नगदी एवं कुछ जेवरात की लूट को अंजाम दिया। लूटेरो की संख्या करीब आधा दर्जन बतायी जा रही है। जो कट्टा एवं धारदार हथियार से लैस थे।

सिंगरौली जिले में नकाबपोश बदमाशो ने कट्टे की नोंक पर व्यापारी से 5 लाख लूट लिए। मामला मोरवा थाना क्षेत्रांर्गत एनसीएल झिंगुरदा परियोजना के शापिंग सेंटर के आवास का है। जहां नकाबपोश बदमाशो ने कट्टे की नोंक पर 5 लाख रूपये नगदी एवं कुछ जेवरात की लूट को अंजाम दिया। लूटेरो की संख्या करीब आधा दर्जन बतायी जा रही है। जो कट्टा एवं धारदार हथियार से लैस थे।

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मोरवा पुलिस ने सर्चिंग की लेकिन लुटेरो कोई रता पता नही चलने पर स्थानीय लोगो में दहशत व्याप्त है।

सिंगरौली जिले के झिंगुरदा शापिंग सेंटर की दुकान नं. 11 में रीना शुक्ला पति अवधेश शुक्ला की किराना दुकान है।उनका दुकान से सटा हुआ ही घर है। रोजाना की तरह शनिवार को भी रात में 10 बजे दुकान बंद कर घर चले गए। रात में करीब एक से दो बजे के बीच रात्रि में शॉपिंग सेंटर की छत से चढ़कर आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश हथियार बंद उनके आंगन में कूदे।घर का दरवाजा खुलने के बाद कट्टा दिखाकर रस्सी से महिलाओं के हाथ बांध दिया। घर में रखे समान को तितर वितर करते हुए करीब पांच लाख रूपये नगदी एवं अवधेश शुक्ला की सोने की अंगूठी तथा बच्ची के नाक की किल व अन्य सामान लेकर फरार हो गए।

पीड़ित परिवार ने रात में ही मोरवा थाना एवं झिगुरदा सिक्योरिटी को फोन पर घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलने के बाद रात में ही पुलिस एवं एनसीएल सुरक्षा बल की टीम पहुंची। और लुटेरों  की तलाश शुरू कर दी लेकिन कही अता पता नही चला।

The miscreants entered the house and looted Rs 5 lakh from the businessman at gunpoint, police is searching for them.

रविवार की सुबह मोरवा थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर परिवार जनो से पूछताछ कर आरोपियो के बारे में जानकरी लिए। आरोपियों की जल्द पकड़ने का पीडित परिवार को आश्वासन भी दिया गया।  फिलहाल पुलिस ने अज्ञात नकाबपोश बदमाशो की तलाश में जुटी हुई है।

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button