सिंगरौली जिले में चला प्रशासन का बुल्डोजर और 3 घर ढाह दिया गया, जानिए पूरा मामला….
सिंगरौली।। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में बुल्डोजर चला और मकानों को ढाह दिया गया। यह मकान उन शातिर बदमाशों के थे जो लूट की वारदात में शामिल थे। प्रशासन की माने तो मकान अवैध रूप से बनाए गए थे।
सिंगरौली जिले में प्रशासन का बुल्डोजर चला और लूटपाट की वारदातों में शामिल 3 शातिर अपराधियों के घर को ढाह दिया।
यह कार्यवाही रोहित उर्फ सुलेंदर भांट पिता बृहस्पति भाट उम्र 26 साल, अरविंद उर्फ बब्लू भांट उम्र 21 साल पिता बृहस्पति भांट दोनो निवासी बलियरी, सलमान खान उर्फ लाला मुसलमान पिता मुन्ना खान उर्फ अब्दुल कलाम उम्र 26 साल निवासी वर्दी चितरंगी हाल निवासी बलियरी के अवैध मकान पर हुआ।
तीनों ने जून माह में एक व्यापारी के मुनीम के साथ लूट करने की नीयत से गोली चलाई थी और चाकू से हमला किया था। एक अन्य व्यक्ति के साथ भी चाकू की नोक पर रखकर लूट की थी।
आरोपियों द्वारा बलियरी स्थित सरकारी जमीन में अवैध कब्जा कर मकान बनाए गए थे, जिनको मंगलवार को बुल्डोजर चला कर ढाह दिया गया है।
परिजनों का कहना है कि हम बेघर हो गए। गलती भाई और पुत्र किया और हमें सजा मिल रही है। अब हम कहां जाएं ?
One Comment