सऊदी अरब में 1 लाख रुपये की बिक रही हवाई चप्पल, अप भी देखिए Viral Video
Slippers are being sold for Rs 1 lakh in Saudi Arabia, you can also see the viral video
सऊदी अरब में एक हवाई चप्पल की कीमत इन दिनों सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल, सऊदी अरब में 1 लाख रुपये में हवाई चप्पल बेची जाने की खबर सोशल मीडिया पर बवाल काट रही है। नीले रंग की पट्टियों वाली सफेद चप्पल का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पर भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स ने रिएक्शन देते हुए कहा की यह तो टॉयलेट फुटवियर है। जो स्थानीय बाजारों में केवल 400 रुपये में आसानी से मिल जाती हैं।
भारतीय यूजर्स ने दी मजेदार प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस चप्पल को लेकर अपने अनुभव साझा कर रहें हैं। @i_amArko ने ट्विटर (अब X) पर लिखा, “भारतीयों को इस अवसर का लाभ उठाते हुए यहां 100 रुपये में चप्पलें खरीदनी चाहिए और वहां उन्हें 4500 रियाल (1 लाख रुपये) में बेचना चाहिए।”
@rishibagree ने ट्विटर (अब X) पर लिखा,हम भारतीय इसे टॉयलेट फुटवियर के रूप में इस्तेमाल करते हैं।
We Indians use these sandals as a toilet footwear 😀 pic.twitter.com/7EtWY27tDT
— Rishi Bagree (@rishibagree) July 16, 2024