Personal Finance
लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के रुझान के बाद लुढ़का शेयर बाज़ार!
लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के मंगलवार को जैसे ही शुरुआती रुझान सामने आए। शेयर बाज़ार खुलने के बाद से तुंरत गिरना शुरू हो गया।
बीएसई सेंसेक्स के मुताबिक, सोमवार को बाजार भारी उछाल के साथ 76,400 के पार बंद हुआ। लेकिन मंगलवार को बाजार दो हजार अंक गिर गया।
आज सुबह निफ्टी इंडेक्स 23,179.50 पर खुला लेकिन शुरुआती दौर में ही 654 अंक गिरकर 22,609 पर आ गया।