क्राइम ख़बर

स्वामी प्रसाद मौर्य और उनकी बेटी को MPMLA कोर्ट ने फरार घोषित किया।

Swami Prasad Maurya and his daughter were declared absconding by the MPMLA court.

राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य और उनकी बेटी पूर्व सांसद संघमित्रा मौर्य को MPMLA कोर्ट ने फरार घोषित कर दिया है।

MPMLA कोर्ट ने फरार क्यों घोषित किया ?

बिना तलाक लिए धोखाधड़ी करके दूसरी शादी करने की आरोपी संघमित्रा मौर्य और वादी के साथ मारपीट, गाली गलौज और जानमाल की धमकी व साजिश रचने के आरोपी स्वामी प्रसाद मौर्य, नीरज तिवारी, सूर्यप्रकाश शुक्ला व रितिक सिंह के कोर्ट में हाजिर न होने पर कोर्ट ने सभी आरोपियों को फरार घोषित किया है।

खबर क्या है ?

बता दें की परिवाद में आरोप है कि परिवादी दीपक कुमार और संघमित्रा वर्ष 2016 से लिव-इन रिलेशन में रह रहे थे। संघमित्रा और उसके पिता स्वामी प्रसाद मौर्य ने परिवादी को बताया की संघमित्रा की पूर्व शादी से तलाक हो गया है। लिहाजा परिवादी ने 3 जनवरी 2019 को संघमित्रा से उसके घर पर शादी कर लिया।Swami Prasad Maurya and his daughter were declared absconding by the MPMLA court.

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button