आटो मोबाइल

Tata ने लॉन्च की अनोखी इलेक्ट्रिक साइकिल 10 पैसे में चलेगी 1KM जानिए कीमत और फीचर्स!

Tata ने लॉन्च की अनोखी इलेक्ट्रिक साइकिल 10 पैसे में चलेगी 1KM जानिए कीमत और फीचर्स!

Tata ने लॉन्च की अनोखी इलेक्ट्रिक साइकिल 10 पैसे में चलेगी 1KM जानिए कीमत और फीचर्स यह शानदार फीचर्स के साथ कम कीमत में लॉन्च हुई है आज पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिलती है लेकिन यह सायकल बिना पेट्रोल और डीजल के चलती है।

साथ ही इसका लुक और फीचर्स भी काफ़ी कमाल का है लोग tata की इस क्लेक्ट्रिक सायकल के दीवाने हो गए हैं साइकिल निर्माता कंपनी Stryder ने अपनी नई साइकिल Zeeta Plus नाम को पेश किया है।

Stryder Zeeta Plus 216WH की सायकल में 250W की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है एक बार चार्ज होने पर 25KM तक आसानी से चल जाती है इस सायकल में आप 100 किलो तक का वजन को आसानी से लेकर चल सकते हैं।

Stryder Zeeta Plus की खासियत 

Stryder Zeeta Plus सायकल पर कंपनी ने खास फीचर्स दिए हैं कठिन रास्ते में आप इसको को आसानी से चला सकते हैं लॉन्ग रोड क लिए इसमें आरामदायक सीट लगाई गई हैं साइकिल में 2 साल की वारंटी भी कंपनी द्वारा दी गई है।

आपने टाटा नैनो या टाटा सुमो जरूर सुना होगा लेकिन टाटा नहीं है अनोखी मिनी साईकिल पेस की है वहीं कंपनी ने साथ ही दावा किया है कि 10 पैसे में साइकिल 1 किलोमीटर का सफर तय करेगी वही कंपनी ने इसकी कीमत सिर्फ ₹26000 रखी है।

Stryder Zeeta Plus features

इस अनोखी साइकिल के फीचर्स की बात करें तो फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया है अगर आपके साइकिल की बैटरी डिस्चार्ज होने वाली होगी तो आपको पहले ही पता चल जाएगा 5 फिट 4 इंच की है हाइट वाले लोग यह साइकिल आसानी से चला सकते हैं Stryder Zeeta Plus 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है

और इसे आप 25 किलोमीटर तक आसानी से सिंगल सारे में चला सकते हैं गियर साइकिल आपकी लाखों रुपए बचा सकती है क्योंकि पेट्रोल व डीजल से साइकिल नहीं चलती है यह सिर्फ बैटरी से चलती है।

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button