बुजुर्ग की जमीन हड़पने के मामले में तहसीलदार सस्पेंड, संलिप्त के खिलाफ मामला दर्ज
Fraud News : जबलपुर में तहसीलदार की मिलीभगत से एक महिला कंप्यूटर ऑपरेटर ने धोखाधड़ी कर दूसरे की जमीन अपने पिता के नाम कर दी। इस मामले में तहसीलदार हरिसिंह धुर्वे समेत कई अन्य सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस ने क्राइम ब्रांच की मदद से FIR दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ विजय नगर थाने में कई गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही हैं।
कैसे 1.1 हेक्टेयर जमीन पांडेय की जगह चौबे की हो गई?
यह पूरा मामला पनागर क्षेत्र के रैगवां की बेशकीमती 1.1 हेक्टेयर जमीन के फर्जीवाड़े से जुड़ा है। जिसमें तहसीलदार कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में काम करने वाली महिला दीपा दुबे ने तहसीलदार हरिसिंह धुर्वे, पटवारी जोगेंद्र पीपरी और अन्य लोगों के साथ मिलकर जमीन मालिक शिवचरण पांडेय का नाम सरकारी दस्तावेजों से हटा दिया और जमीन अपने पिता श्याम नारायण चौबे के नाम कर दी।
फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 95 वर्षीय बुजुर्ग की जमीन हड़पने के मामले में संलिप्त परिवीक्षाधीन सहायक ग्रेड-तीन अजय चौबे को कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने किया निलंबित.#JansamparkMP pic.twitter.com/huDIAwXgv0
— Collector Jabalpur (@jabalpurdm) September 13, 2024
तहसीलदार गिरफ्तार अन्य की तलाश
यह जमीन पिछले 50 वर्षों से राजस्व अभिलेखों में शिवचरण पांडे के नाम पर दर्ज है। उनके पास अभी भी संपत्ति का भौतिक कब्ज़ा है।इस संबंध में कलेक्टर दीपक सक्सेना और एसडीएम आधारताल शिवाली सिंह ने अधिकारियों के खिलाफ जांच करवाई और तहसीलदार सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और षड्यंत्र रचने का मामला दर्ज किया। वहीं पुलिस ने तहसीलदार को गिरफ्तार कर लिया और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।