लाइफ स्टाइल

ये 5 पौधे आपके घर और दफ्तर को देंगे नया लुक, लगाना भी है बिल्कुल आसान

हम सभी लोग दिन का अधिकतम समय घर या फिर ऑफिस में व्यतीत करते है। ऐसे में हमें चाहिए की अपने घर और ऑफिस में हरे-भरे पौधे लगाकर कार्नर बनाए, ताकि दिन भर के थकान को मिटा सकें। पौधे हमारे ऐसा-पास के वातावरण को खुशनुमा बनाते हैं और हवा से जहरीली पदार्थ को निकल कर वायु प्रदुषण से भी निजात दिलाते हैं। पौधों के बीच रहने में व्यक्ति में सकारात्मक ऊर्जा बानी रहती है और काम करने की शक्ति भी बढ़ जाती है। वैज्ञानिकों ने शोध से ये सिद्ध किया है, कि पौधों के शांतिदायक प्रभाव से शारीरिक एवं मानसिक तनाव भी दूर होता है। इसलिए घर में लगे पेड़- पौधे सजावट का एक हिस्सा हैं।

हरे-भरे और खूबसूरत पौधे दिखने में आकर्षण लगने के साथ-साथ सस्ता और इकोफ्रैंडली तरीका है इंटीरियर डिजाईनिंग का। अगर आप भी अपने घर और ऑफिस को नया लुक देने के लिए बेहतरीन पौधों की खोज में हैं, तो यहाँ आपको ख़ूबसूरत घरेलू पौधों के नाम से लेकर इन पौधों की हर खासियत के बारे में जानकारी दे रहे है।

मनी प्लांट (Money Plant)

मनी प्लांट काफी पसंदीदा और कम देखभाल वाला पौधा होता है, जो आपके बुकशेल्फ को हरा-भरा बना सकता है। मनी प्लांट कम रोशनी में भी पनप सकता है, इसलिए अगर आपके बुकशेल्फ को सीधी धूप नहीं मिलती है, तो यह एक अच्छा विकल्प है कि मनी प्लांट लगाएं।

These 5 plants will give a new look to your home and office, planting them is also very easy
These 5 plants will give a new look to your home and office, planting them is also very easy

मनी प्लांट को लटकते हुए या किसी बर्तन में भी रखा जा सकता है। ये एक एयर प्यूरीफायर प्लांट है, क्यूंकि ये इंडोर प्रदूषकों को बड़ी ही कुशलता से साफ़ करता है। इस पौधे को कार्यालय या घर के लिविंग रूम, बालकनी, बैडरूम इत्यादि में रख सकते है।

स्नेक प्लांट (Snake Plant)

These 5 plants will give a new look to your home and office, planting them is also very easy
These 5 plants will give a new look to your home and office, planting them is also very easy

स्नेक प्लांट काफी मजबूत और टिकाऊ पौधा होता है, जो कम रोशनी और कम पानी में भी जीवित रह सकता है। स्नेक प्लांट लंबे, नुकीले पत्तों वाला होता है, जो आपके बुकशेल्फ को एक अनोखा लुक देता है। साथ ही स्नेक प्लांट को किसी भी प्रकार की मिट्टी में लगाया जा सकता है।

पीस लिली (Peace Lily)

These 5 plants will give a new look to your home and office, planting them is also very easy
These 5 plants will give a new look to your home and office, planting them is also very easy

पीस लिली एक सुंदर फूल वाला पौधा होता है, जो आपके बुकशेल्फ में रंग भर सकता है। पीस लिली कम रोशनी में भी पनप सकता है और इसे ज्यादा पानी देने की जरूरत नहीं होती है। इसके अलावा पीस लिली को किसी भी प्रकार की मिट्टी में लगाया जा सकता है।

ज़ी ज़ी प्लांट (Z Z Plant )

These 5 plants will give a new look to your home and office, planting them is also very easy
These 5 plants will give a new look to your home and office, planting them is also very easy

ज़ी ज़ी या जेडजेड प्लांट के नाम से जाने जाने वाले इस पौधे का पूरा नाम ज़मीओकुलकास ज़मीफ़ोलिया प्लांट है। यह एक साधारण घरेलू पौधा है। यह नए और अनुभवी दोनों प्रकार के लोगों  के लिए आइडियल है। यह एक कठोर पौधा है, जिसे जीवित रखना आसान है, और यह विभिन्न परिस्थितियों में उग सकता है, जिससे यह लोगों के लिए आदर्श उपहार बन जाता है।

एग्लोनिमा रेड लिपिस्टिक प्लांट (Aglaonema Red Lipstick Plant)

These 5 plants will give a new look to your home and office, planting them is also very easy
These 5 plants will give a new look to your home and office, planting them is also very easy

एग्लोनिमा रेड लिपस्टिक एक धीमी गति से बढ़ने वाला पौधा है, जो ऊंचाई और चौड़ाई में 2 फीट तक पहुंच सकता है। इसे विभिन्न प्रकार की मिट्टी में उगाया जा सकता है, लेकिन यह अच्छी जल निकासी वाली, 6.0 से 7.0 के पीएच वाली दोमट मिट्टी को तरजीह देता है।

आप ऐसे सजावटी पौधे अब घर बैठे ही ऑनलाइन भारत सरकार के उपकर्म, राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट www.indiaseeds.com ऑनलाइन शॉपिंग के लिंक से आर्डर कर सकते है।

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button