मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में खोले जायेंगे नए तीन लोकायुक्त और EOW कार्यालय

MP Govt Big Decision : सीएम डॉ. मोहन यादव भ्रष्टाचारियों पर नकेल, जमाखोरी की रोकथाम, सूचनाओं की समुचित पारदर्शिता पर ठोस कदम उठाये हैं। इन फैसलों से अवसरवादी अधिकारियों पर लगाम लगेगी और दूसरी ओर जनता को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

प्रदेश में खुलेंगे नए तीन लोकायुक्त और ईओडब्ल्यू कार्यालय

सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार, वित्तीय अनियमितताओं और भ्रष्टाचार को रोकने के लिए अब प्रदेश के तीन जिलों में EOW और लोकायुक्त कार्यालय खोले जाएंगे। इससे घोटालेबाजों और भ्रष्ट लोगों के खिलाफ नकेल कसने की उम्मीद है। रिपोर्ट के मुताबिक लोकायुक्त और ईओडब्ल्यू के ये कार्यालय शहडोल, मुरैना और नर्मदापुरम में खुलेंगे।

थोक और खुदरा व्यापारियों के लिए तय भंडारण सीमा

सरकार ने अब गेहूं के भंडारण की अधिकतम सीमा तय कर दी है। नई व्यवस्था के तहत थोक व्यापारी अब तीन हजार टन गेहूं रख सकते हैं। इसी तरह खुदरा व्यापारियों के लिए सीमा 10 टन तय की गई है। इससे अधिक भंडारण करने पर कालाबाजारी के तहत कारोबारी के खिलाफ कानूनी कार्यवाई की जाएगी।

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button