UP में वारदात, MP के रीवा में हाईअलर्ट,मीडियाकर्मी का वेरीफिकेशन
24 अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रीवा एक दिवसीय आगमन हो रहा है। पीएम की सभा को लेकर हाईअलर्ट है। लगभग 1 हफ्ते पहले उत्तर प्रदेश में अतीक अहमद और अशरफ की हत्या न्यूज रिपोर्ट बनकर की गई थी वही प्रयागराज में हुई इस घटना को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री की सुरक्षा बनाई गई, कार्यक्रम में पहुंचने वाले संवाददाता वह फोटोग्राफर का पुलिस वेरिफिकेशन कराया है
इसे भी पढ़े,,क्लिक,,REWA:रीवा-इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन का बदला रूट और टाइम फटाफट चेक करें पूरी डिटेल!
जानकारी हाथ लग रही कि संभागीय जनसंपर्क कार्यालय द्वारा 86 रिपोर्टर व छायाकार की लिस्ट जिला प्रशासन को भेजी गई है। कलेक्ट्रेट कार्यालय द्वारा यह लिस्ट पुलिस को सौंपी गई है बताया जा रहा है कि विशेष शाखा पुलिस अपने स्तर से गोपनीय जांच की है वहीं आधा सैकड़ा संवाददाता के लिस्ट प्रदेश जनसंपर्क कार्यालय से भी आई है
रीवा के हेलीपैड स्थल को रेड जोन और नो फ्लाइंग जोन घोषित रीवा की कलेक्टर प्रतिभा पाल ने राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस के कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 भी लागू की है।
वहीं विशिष्ट अतिथियों की सुरक्षा श्रेणी एवं संभावित खतरों को ध्यान में रखते हुए हेलीपैड मार्ग के दोनों ओर कार्यक्रम स्थल के 3 किलोमीटर में ड्रोन पैराग्लाइडर हॉट बैलून एवं अन्य फ्लाइंग ऑब्जेक्ट उड़ा़ने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है उक्त स्थल को रेड जोन द फ्लाइंग जोन घोषित किया है।
कार्यपालिका मजिस्ट्रेट तैनात
बता दें कि पंचायत राज सम्मेलन में पीएम मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए रीवा आ रहे हैं वही रीवा में सारी तैयारियां कर ली गई है सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी अलर्ट जारी कर दिया गया है वही बताया जा रहा है कि 42 कार्यपालिका मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं इनमें अपर कलेक्टर संयुक्त कलेक्टर डिप्टी कलेक्टर तहसीलदार और अन्य राजस्व अधिकारी शामिल है वहीं दूसरी तरफ रीवा सतना संयुक्त कलेक्टर सीधी सिंगरौली की कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारी की ड्यूटी लगी है आसपास जिलों में पुलिस बल भी बुला लिया गया है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर एसएफ मैदान में 25 सौ परिवारों का सत्यापन हुआ है साथ ही घर की तलाशी ली गई है पुलिस के खुफिया विभाग ने मैदान समीप मकान मालिक से लेकर हर किराएदार की लिस्ट तैयार की है दावा है कि बिछिया पुलिस द्वारा 25 सौ परिवारों का वेरिफिकेशन कराया गया है। और बताया गया है कि कोई किसी के यहां रिश्तेदार आए तो जरूर सूचित करें
पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में 2,00000 भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है चर्चा है कि रीवा सतना से 1000-1000 ,सीधी सिंगरौली से पांच 500 बस शहडोल उमरिया अनूपपुर से 2 से 3 सैकड़ा बस लाने का लक्ष्य रखा गया बैठक व्यवस्था के तीन पंडाल लगे हैं आम जनता के लिए खाना व पीने की व्यवस्था बनाई गई है शहर व कार्यक्रम स्थल के आसपास करीब एक लाख फ़्लैश लगा रहे हैं पंचायत राज सम्मेलन में करीब 7550 वाहनों की पार्किंग व्यवस्था बनाई गई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में एक आईजी तीन DIG SP -8 ,20- ASP,DSP -58, कार्यपालिका मजिस्ट्रेट -42 और साथ में पुलिस जवान 3500 तैनाती की जाएगी