Viral: मंदिर की खुदाई के वक्त मिला कुछ ऐसा सब रह गए दंग; करोड़ों की कीमत
देश में एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है जिसे पढ़ने और सुनने के बाद इंसान यकीन नहीं कर पाएगा बताया जा रहा है कि नानौता गांव के हुसैनपुर में बताया गया कि भूमिया खेड़ा के चारदीवारी के लिए खोदी जा रही नीव के दौरान मुगलकाल के चार सौ चांदी के सिक्के निकले हैं। बताया गया कि सिक्के 300 वर्ष से अधिक पुराने है। पुलिस ने इस स्थल को अपने निगरानी में रखा हुआ है.
Viral Video: जब अचानक शादी में आए दूल्हे की हो गई पिटाई सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
मैं सोमवार को पुलिस ने बताया कि नानौता इलाके में एक मंदिर के नवनिर्माण के दौरान प्रकार के करीब 400 चांदी के सिक्के मिले हैं पुलिस ने स्थल को अपनी निगरानी में ले लिया है।
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक सागर जैन ने बताया कि हुसैनपुर गांव के सती धाम मंदिर में चारदीवारी बनाने के लिए मिट्टी खोदते समय रविवार की रात कुछ मजदूरों को सिक्के मिले और सिक्के चांदी के हैं खोज की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा सिक्के को अपने कब्जे में ले लिया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अरबी भाषा में शिलालेख वालों सिक्कों का इस्तेमाल मुगल काल के समय हुआ करता था। एसपी ने जानकारी दी कि पुरातत्व विभाग सिक्कों की जांच कर रहा है उन्हें प्रयुक्त धातु की पुष्टि करेगा