Viral Video: मौत का पैगाम लेकर सड़को पर घूम रही थी शेरनी, देखे मौत का लाइव वीडियो
Viral Video: मौत का पैगाम लेकर सड़को पर घूम रही थी शेरनी, देखे मौत का लाइव वीडियो
शेर हो या फिर शेरनी यह दोनों अत्यधिक खतरनाक साहसी जानवर होते हैं। यह अपने शिकार को कुछ इस तरह निवाला बनाते है। जिसकी बचने की कोई गुंजाइश नहीं होती , शेरनी को देख लोगों के हाथ-पांव पहले ही फूलने लगते हैं। यहां तक की इंसान इस खूंखार जानवर के आसपास भी भटकना नहीं चाहता, पर क्या हो जब यह खूनी दरिंदा आपके आसपास घूमता हुआ मिल. जाए तो, कई बार ऐसा होता है कि जंगल से यह जानवर इंसानों की बस्ती में आ जाते हैं, फिर कई मुश्किलें और भी पैदा हो जाती है। जैसी कि ये,
विडियो नीचे है,,,
एक ऐसा मामला हैरान कर देने वाला पाकिस्तान से आया है जिसमें कराची के रिहायशी क्षेत्र में एक शेरनी देखो सड़कों पर मौत का पैगाम लेकर घूम रही थी, मौत का यह लाइव वीडियो पाकिस्तान से आया है, शेरनी के आसपास कई लोग मौजूद दिखाई दे रहे हैं। शेरनी एक व्यक्ति पर हमला करते हुए भी दिखाई दे रही है, शेरनी के हमले से घबराया हुआ व्यक्ति तुरंत वहां से भाग जाता है, शेरनी का क्षेत्र में ऐसा आतंक है। कि लोग अपने घरों से निकलने के लिए डर रहे हैं
There's a Lion on the loose in Karachi at Shahra e Faisal, the city's main artery — Literally. #Pakistan pic.twitter.com/UuhsI5c10P
— Anas Mallick (@AnasMallick) August 29, 2023
पिंजरे से निकलकर भाग गई थी शेरनी
यह वायरल वीडियो पाकिस्तान के कराची क्षेत्र के कॉलेज के पास स्थित सहरिया फैसल क्षेत्र का बताया गया, पुलिस की माने तो यह पालतू शेरनी है। जिसे इलाज के लिए वाहन में बैठाया गया था। लेकिन, इस दौरान वह अपने
वाहन से निकल कर भाग गई थी शेरनी के इस वजह से इलाके में खौफ पैदा हो गया था। शेरनी को विभाग पकड़ने के लिए पहुंचा तथा वन्य जीव विभाग के साथ पुलिस की एक्टिंग भी इस क्षेत्र में पहुंचे तब जाकर शेरनी को पकड़ा गया,