वायरल

Viral Video: मौत का पैगाम लेकर सड़को पर घूम रही थी शेरनी, देखे मौत का लाइव वीडियो 

Viral Video: मौत का पैगाम लेकर सड़को पर घूम रही थी शेरनी, देखे मौत का लाइव वीडियो

शेर हो या फिर शेरनी यह दोनों अत्यधिक खतरनाक साहसी जानवर होते हैं। यह अपने शिकार को कुछ इस तरह निवाला बनाते है। जिसकी बचने की कोई गुंजाइश नहीं होती , शेरनी को देख लोगों के हाथ-पांव पहले ही फूलने लगते हैं। यहां तक की इंसान इस खूंखार जानवर के आसपास भी भटकना नहीं चाहता, पर क्या हो जब यह खूनी दरिंदा आपके आसपास घूमता हुआ मिल. जाए तो, कई बार ऐसा होता है कि जंगल से यह जानवर इंसानों की बस्ती में आ जाते हैं, फिर कई मुश्किलें और भी पैदा हो जाती है। जैसी कि ये,

विडियो नीचे है,,,

IMG 20230831 WA0011
देखते देखते शख्त को निगल लिया विशालकाय अजगर, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ वीडियो
20230901 085848
Sapna choudhri: सपना चौधरी के साथ हुई ऐसी हरकत, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

एक ऐसा मामला हैरान कर देने वाला पाकिस्तान से आया है जिसमें कराची के रिहायशी क्षेत्र में एक शेरनी देखो सड़कों पर मौत का पैगाम लेकर घूम रही थी, मौत का यह लाइव वीडियो पाकिस्तान से आया है, शेरनी के आसपास कई लोग मौजूद दिखाई दे रहे हैं। शेरनी एक व्यक्ति पर हमला करते हुए भी दिखाई दे रही है, शेरनी के हमले से घबराया हुआ व्यक्ति तुरंत वहां से भाग जाता है, शेरनी का क्षेत्र में ऐसा आतंक है। कि लोग अपने घरों से निकलने के लिए डर रहे हैं

पिंजरे से निकलकर भाग गई थी शेरनी

यह वायरल वीडियो पाकिस्तान के कराची क्षेत्र के  कॉलेज के पास स्थित सहरिया फैसल क्षेत्र का बताया गया, पुलिस की माने तो यह पालतू शेरनी है। जिसे इलाज के लिए वाहन में बैठाया गया था। लेकिन, इस दौरान वह अपने

वाहन से निकल कर भाग गई थी शेरनी के इस वजह से इलाके में खौफ पैदा हो गया था। शेरनी को विभाग पकड़ने के लिए पहुंचा तथा वन्य जीव विभाग के साथ पुलिस की एक्टिंग भी इस क्षेत्र में पहुंचे तब जाकर शेरनी को पकड़ा गया,

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button