Virat Kohli Video: एशिया कप जीतने के बाद किया King Kohli ने किया कुछ ऐसा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल!
Virat Kohli Video: एशिया कप जीतने के बाद किया King Kohli ने किया कुछ ऐसा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल!
इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाज विराट कोहली क्रिकेट मैदान में कुछ न कुछ ऐसा करते रहते हैं किसका वीडियो वायरल होता रहता है उनके फैंस को उनका यह अतरंगी अंदाज काफी पसंद आता है किंग कोहली अपने फैंस का 15 साल से मनोरंजन कर रहे हैं चाहे वह बल्ले से हो चाहे उनके अतरंगी अंदाज से हो दरअसल वीडियो 17 सितंबर की रात एशिया कप फाइनल जीतने के बाद का है। जहां टीम के ओपनर बल्लेबाज इशान किशन विराट कोहली की नकल कर रहे थे ऐसे में विराट कोहली भी कहां पीछे रहते दोनों का यही अतरंगी अंदाज सोशल मीडिया पर काफी वायरल है वीडियो को देखने के लिए खबर के अंत तक पढ़े।
सड़क पर मची अफरा तफरी अचानक सड़को पर लोगों का जमावड़ा हरकत देख उड़ जायेंगे होश वायरल हुआ वीडियो
इशान किशन ने की विराट कोहली की नकल
आपको बता दें भारतीय टीम श्रीलंका को हराकर एशिया कप 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है विराट कोहली के साथ ईशान किशन सुभमन गिल हार्दिक पांड्या श्रेयष अय्यर और तिलक वर्मा खड़े हुए थे तभी इशान विराट कोहली की नकल उतारने लगे और विराट की तरह एक्टिंग करने लगे वीडियो को देख लोगों की हंसी नहीं रुक रही है इसके बाद विराट कोहली भी ईशान किशन की नकल करते वीडियो में दिखाई दे रहे हैं विराट कोहली का या अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है और यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Ishan mimics Virat Kohli's walk
😂😂😂😂😂😂#INDvSL #INDvsSL #AsiaCupFinal #AsianCup2023 #AsiaCup23 #SLvsIND #TeamIndia #TeamBharat #ViratKohli𓃵 #RohitSharma𓃵 #Siraj #gangłysego #UFCNoche #RussellBrand #NocheUFC #NocheUFC #RussiaIsCollapsing #HappyBirthdayModiJi pic.twitter.com/xcVabi7V65— Hussain (@imhussy92) September 17, 2023
8वीं बार जीता एशिया कप
टीम इंडिया ने आठवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है R प्रेमदास स्टेडियम पर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया एक बार फिर से एशिया कप की विजेता बनी है फाइनल में टीम इंडिया के सामने मेजबान श्रीलंका की टीम थी श्रीलंका पहले बैटिंग करते हुए बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या की घातक गेंदबाजी से श्रीलंका टीम 50 रन का लक्ष्य ही दे पाई टीम इंडिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज इशान किशन एवं सुभमन गिल ने बिना विकेट गंवाए रन चेस कर एशिया कप का किताब आठवीं बार अपने नाम कर लिया।