Weather Report: MP में धमाकेदार होगी मानसून की Entry 19 से 21 तक 73 घंटे होगी बारिश!
Weather Report: MP में धमाकेदार होगी मानसून की Entry 19 से 21 तक 73 घंटे होगी बारिश!
मध्य प्रदेश में मानसून की जल्द ही धमाकेदार एंट्री होने वाली है मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है की 19 से 21 जून तक 73 घंटे बारिश हो सकतीं है मौसम विज्ञानिक JP विश्वकर्मा
ने बताया की चंबल, ग्वालियर, उज्जैन संभागों में सोमवार को बारिश हो सकती है और तेज हवा भी चल सकती है अगले 2 दिन तापमान में कमी आयेगी हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
Sapna choudhri: सपना चौधरी के साथ ये क्या हो गया,तेजी से हुआ वीडियो वायरल
26 से 27 जून के बीच एमपी के इन हिस्सो में ग्वालियर,चंबल संभाग में इस बार मानसून की धमाकेदार एंट्री हो सकतीं है और संभावना जताई जा रही है क्योंकि बंगाल की खांडी में जो सिस्टम बन रहा है उससे मानसून में अच्छी बारिश होने की संभावना है।
19 से 20 के बीच भारी बारिश और आंधी की संभावना
बिपरजॉय तूफान के चलते कम दबाव के क्षेत्र में बदल गया है लेकिन अभी राजस्थान में सक्रिय है अप राजस्थान होते हुए पश्चिम दक्षिण राजस्थान में पहुंचेगा या सिस्टम ग्वालियर चंबल संभाग के उत्तरी हिस्से से होते हुए गुजरेगा 19 से 20 जून के बीच इसका असर भी एमपी
के कुछ संभागों में देखने को मिल सकता है 21 से 23 जून के बीच हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा कोई हल्की-फुल्की बारिश के दौरान तापमान में गिरावट देखने को मिलेगा मैं मध्य प्रदेश में 26 से 27 जून के बीच मानसूनी बारिश की संभावना है।