कुछ महीने पहले सेमरिया विधानसभा सीट से पूर्व विधायक रहे अभय मिश्रा बीजेपी में शामिल हुए थे. ऐसा कयास लगाया जा रहा था कि भाजपा उन्हें सेमरिया विधानसभा सीट से टिकट देगी. पर ऐसी चर्चा हो रही है कि सेमरिया विधानसभा से भाजपा के केपी त्रिपाठी को ही अपना उम्मीदवार बनाएगी. जिसके बाद से अभय मिश्रा ना घर के रहे ना घाट के कहावत पर बैठे नजर आने लगे. उनका एक फोटो आज वायरल हुआ बताया गया कि वह कांग्रेस के प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला से दिल्ली में मुलाकात की जिसके बाद ऐसी संभावना जताई जा रही है कि वह कांग्रेस में लौटने का मन बना रहे है.
फोटो नीचे..
अभय मिश्रा कांग्रेस से बीजेपी – बीजेपी से कांग्रेस
करीब दो माह पूर्व सेमरिया विधानसभा सीट से पूर्व विधायक और रीवा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अभय मिश्रा बीजेपी में शामिल हुए थे. उनके साथ उनकी पत्नी नीलम मिश्रा भी भाजपा में शामिल हो गई थी. नीलम मिश्रा भी सेमरिया विधानसभा का चुनाव जीत चुकी हैं. उन्होंने भोपाल में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा तथा गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली थी. इससे पहले अभय मिश्रा 2018 में बीजेपी से बगावत की थी. 2018 में वह कांग्रेस के टिकट पर रीवा विधानसभा सीट से सीनियर बीजेपी लीडर राजेंद्र शुक्ला के विपक्ष चुनाव लड़े थे जिसमें उन्हें करारी हार मिली थी. सोशल मीडिया पर अब ऐसी चर्चा हो रही है की पूर्व विधायक अभय मिश्रा एक बार फिर कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं,
अभय मिश्रा रणदीप सिंह सुरजेवाला की फोटो वायरल
सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुई है फोटो के मुताबिक रीवा जिला के वर्तमान भाजपा नेता अभय मिश्रा और रणदीप सिंह सुरजेवाला के बीच वार्तालाप हो रही है, यह तस्वीर आज दिल्ली की है जहां सेमरिया के पूर्व विधायक वा भाजपा नेता अभय मिश्रा मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला से वार्तालाप कर रहे हैं। ऐसा कहा जा रही कि अभय मिश्रा को अगर कांग्रेस सेमरिया से अपना उम्मीदवार बनाती है तो वह सबसे मजबूत उम्मीदवार होंगे. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हो रही है तस्वीर देख ऐसे कयास लगाए जा रहे कि एक बार फिर वह कांग्रेस में आ सकते है.
संभवतः यह तस्वीर आज दिल्ली की है जहां सेमरिया के पूर्व विधायक वा भाजपा नेता अभय मिश्रा मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला से वार्तालाप कर रहे हैं।नि:संदेह अभय मिश्रा को अगर कांग्रेस सेमरिया से अपना उम्मीदवार बनाती है तो वह सबसे मजबूत उम्मीदवार होंगे! pic.twitter.com/s7a2OGoohx
— MISSON MP ELECTION 2023 (@Nai_yatra) October 18, 2023