नेशनल हेडलाइंसमध्य प्रदेशराजनीतिरीवा

अमेरिका से विधानसभा का चुनाव लड़ने गांव आया युवा, रीवा की इस विधानसभा सीट से लड़ रहे चुनाव

मध्य प्रदेश के रीवा जिले की गुढ़ विधानसभा सीट इन दिनों चर्चा में है, यह चर्चा विधानसभा चुनाव में उतरे एक युवा की है जिसने विधानसभा में विधायक की की दावेदारी

Rewa News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में हमने कई ऐसे प्रत्याशियों को देखा है जिन्होंने नौकरी से इस्तीफा देकर राजनीतिक की ओर रुख किया, पर इसके उलट विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी पेश करने के लिए अमेरिका से रीवा पहुंचे ये प्रत्याशी, कहते हैं राजनीति एक ऐसी दुनिया है जो एक बार कदम रख देता है तो वह फिर पलट के नहीं देखता कुछ ऐसा ही वाक्या मध्य प्रदेश के रीवा में देखने को मिला है जहां सात समुंदर पार करके विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए एक युवा अमेरिका से रीवा अपने गांव पहुंचा, इतना ही  इतना ही नहीं वह गांव-गांव घर जाकर विधायक की उम्मीदवारी पेश की है, यह युवा आर्किटेक्ट अमेरिका में करोड़ों रुपए के सालाना पैकेज पर काम कर रहा था.

पूरी खबर नीचे है…

20231030 083815
Gold Price Today: 30 दिनों में 4,100 रुपए महंगा हुआ सोना, अब जानिए आज के भाव
20231030 112946
7 दिनों में अपने दांत को सफेद करना चाहते है तो हल्दी के साथ मिलाकर ले ये चीज, दूध के जैसे दिखेंगे दांत

25 वर्ष के है प्रखर प्रताप सिंह

गुढ़ के रायपुर कर्चुलियान पुस्तानी निवासी देश के प्रसिद्ध दून स्कूल देहरादून से अपनी शुरुआती शिक्षा प्राप्त करने के बाद वह अमेरिका चले गए अमेरिका में वह आर्किटेक्ट की डिग्री ली और इटली में मास्टर डिग्री हासिल की. डिग्री पूरी होते ही प्रखर प्रताप सिंह को भारतीय मुद्रा के हिसाब से एक करोड रुपए सालाना के पैकेज पर नौकरी दी गई, लेकिन वह वतन की मिट्टी कि महक गांव की यादों को नहीं भूल पाए और चुनाव के बहाने जनसेवा करने अमेरिका से आ गए.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका में मौजूद इंडियन सोसाइटी में प्रखर प्रताप सिंह की मुलाकात कुछ इंडियन नेताओं से हुई, मुलाकात प्रखर को नई राह चलने के लिए दिशा दिखाई, राजनीति के शास्त्र से अनभिज्ञ आर्किटेक्ट प्रखर भारत लौटे और राजनीति में हाथ आजमा रहे

गुढ़ विधानसभा सीट से उम्मीदवार कर जनता सेवा करने का मजबूत इरादा बना लिया इससे पहले प्रखर प्रताप के घराने से कोई भी सदस्य राजनीति में नहीं था, प्रखर की लगन को देखते हुए गुढ़ से आम आदमी पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया

प्रखर प्रताप का कहना है कि उनकी विधानसभा में कई तरह की समस्याएं हैं गरीबों को छोटी-छोटी ज़रूरतें हैं जो पूरी नहीं हो पा रही है. हमारा लक्ष्य है कि रूट लेवल पर काम करूं ताकि उनके जीवन में विभिन्न तरह के सुधार हो और क्षेत्र की जनता खुशहाल हो,

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button