देशभर में 9 दिन शारदीय नवरात्रि की धूम मची हुई थी. देशभर में गरबा जगराता का कार्यक्रम पूरे 9 दिन चला है. अब माता आज सब सुनसान कर चली जायेगी. यानी आज उनकी प्रतिमा को विसर्जित किया जायेगा. कल नवमी थी कहा जाता है कि नवमी में मां दुर्गा ने महिषासुर का संघार किया था. मां दुर्गा लगातार अपने भक्तो पर कृपा बरसा रही है. दशहरा का दिन दस इंद्रियों पर विजय का संकेत है. आज के दिन मां दुर्गा की प्रतिमा को पूरा देश विदाई देगा. तो जानिए कब कैसे मां दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जित करें.
दुर्गा विसर्जन 2023 डेट
पंचांग की माने तो आश्विन शुक्ल दशमी तिथि 23 अक्टूबर को शाम 5: 44 मिनट से प्रारंभ होगी और अगले दिन 24 अक्टूबर की दोपहर 3:14 पर खत्म होगी. पूरे देश में नवनी तिथि के बाद देवी का विसर्जन किया जाने लगता है 23 अक्टूबर को देवी विसर्जन के पूरे दिन तीन मुहूर्त हैं 24 अक्टूबर यानी विजयदशमी के दिन देवी विसर्जन के लिए मुहूर्त है. अगर इन तिथियां पर प्रतिमा विसर्जित होती है तो भक्तों को पंचांग के अनुसार लाभ मिलेंगे.