नेशनल हेडलाइंस

आलोचना के बाद भी अपनी बात को धीरेंद्र शास्त्री ने सही बताया भ्रम फैलाने वालों पर उन्होंने साधा निशाना 

आलोचना के बाद भी अपनी बात को धीरेंद्र शास्त्री ने सही बताया भ्रम फैलाने वालों पर उन्होंने साधा निशाना 

MP News: बाढ़ के सैलाब में फसे सैकड़ों लोग, उफनती नदी बरसा रही थी कहर, वीडियो देख उड़ जायेंगे होश

▪️ यह विशालकाय जीव क्या है। देख के हो जाएंगे हैरान, 5 से 6 लोग भी पड़ गए कम

▪️अनामिका जैन अंबर ने ‘MP में का बा’ का दिया जबाव, बोली मामा मैजिक करत है। देखे

कुछ दिन पहले बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपना एक बयान दिया था जिसकी चर्चा पूरे देश में होने लगी थी। उन्होंने शादीशुदा स्त्री पर अपना एक बयान दिया था उन्होंने कहा था कि जब गले में मंगलसूत्र हो और मांग भरी हो तो समझ लेना चाहिए कि उनका रजिस्ट्रेशन हो गया है। जिसके बाद पूरे देश में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के इस बयान की चर्चा होने लगी थी, उनके आलोचकों के द्वारा यह बयान गलत करार दिया गया था। एक बार फिर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपना एक बयान दिया है। अपने आलोचकों पर निशाना साधते हुए अपनी बात को सही करार दिया है। 

जब पूर्व प्रधानमंत्री ने पूछा था अंतरिक्ष से कैसा दिखता है भारत, तब राकेश शर्मा ने कहा था, सारे जहा से अच्छा हिंदुस्तान हमारा,देखे वीडियो 

▪️काम करने का अदभुद तरीका, 1 घंटे में 12 मजदूरों का काम करते है, वीडियो देख हैरान रह जाएंगे

▪️वंदे भारत हुई दिल्ली के लिए रवाना, आग लगने की घटना के दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष थे ट्रेन में मौजूद

 

अब क्या बोले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 

उन्होंने कहा की एक बात बोली थी कोई विवाहित माता स्त्री है या नही. उनका परिचय कैसे हो। मांग में सिंदूर भरा हो गले में मंगलसूत्र बधा हो तो हम लोग दूर से ही देख लेते है कि इनका रजिस्ट्रेशन हो गया है। उन्होंने कहा कि इस बात को कुछ लोग अर्थ का अनर्थ कर रहे हैं। जो कि उचित नही है। हम अपनी बात बुंदेलखंडी सरल शब्दों में समूचे जनमानस को समझाने के लिए. यह बात जो ध्यान दी गई हमारी इस बात की वजह जो हमने कहा था। कि भगवान के भक्तों की पहचान तिलक है इस बात को ध्यान देना चाहिए था। जो हमारे द्वारा चर्चा की गई प्लाट वाली बात उस पर जोड़ कर बेफिजुली की बात की जा रही है।

चाहे वह मीडिया हो फिर सामान्य व्यक्ति हो। उनसे हमारी प्रार्थना है कि अगर कोई बात समझना हो तो हमारी कथा पूर्ण सुनें. आगे पीछे का सुनो ठठरी के बरो। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आगे कहा कि आगे पीछे की बात सुनी जाएगी। जबकि उसका आशय नहीं समझा जाएगा, उन्होंने कहा कि किसी भी बात का आशय अगर गलत है। तो गलत मानी जाएगी। अगर उस बात का आशय भारत के लोगों के मस्तक पर तिलक लगाना हो लोगों को भक्त बनाना है तो यह बात बिल्कुल भी गलत नहीं मानी जाएगी. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने लोगों से पूछा कि क्या आप बताएं हमने किसी का अपमान किया है. यहां माताएं भी विराजमान है क्या हमने किसी के साथ अपमान किया. फिर भी कुछ लोग इसे टीवी पर उछाल रहे हैं,

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button