मध्य प्रदेशसरकारी योजनाएं

इन लाडली बहनों का आवेदन हुआ रिजेक्ट लिस्ट आई सामने जानिए क्या है वजह

CM Ladli Bahana Yojana Application Reject : मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी  योजना लाडली बहना योजना में मध्य प्रदेश की 1.32 करोड़ से भी अधिक पात्र हितग्राही महिलाओं को जोड़ा गया है. इस योजना के तहत पात्र हितग्राही महिलाओं को 5 किस्त दी जा चुकी है. इस योजना के कई आवेदन रिजेक्ट हो रहे हैं. जिसका मुख्य कारण आवेदन की त्रुटि माना जा रहा है. आवेदन में त्रुटि होने की वजह से मध्य प्रदेश में कई हजार आवेदन रिजेक्ट किए गए हैं. इसके बाद उन्हें योजना का लाभ देने के लिए फिर मौका दिया गया है.

लिस्ट नीचे है,,,

20231010 153745
स्पेलेंडर बाइक बनी जुगाड़ का करिश्मा एक बाइक पर बैठे 7 युवक वीडियो हुआ वायरल
20231010 110622
घर बनाना हुआ महंगा… दीपावली से पहले निर्माण सामग्री के बढ़ गए दाम

लाडली बहना को मिल रहा 1250 रूपए महीने

मध्य प्रदेश सरकार की  महत्वाकांक्षी योजना लाडली बहना योजना की पांच किस्त जारी हो चुकी है. जिसमें 4 किस्त 1 हजार रूपए तथा 5वी किस्त 1250 रूपए दी गई है. सीएम शिवराज के घोषणा के मुताबिक इस योजना की राशि बढ़ाकर 

1250 रूपए तक कि गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुताबिक इस योजना की राशि आगे चलकर ₹3000 तक कर दी जाएगी अगर मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार बनती है तो.

इस वजह से आवेदन हो रहे रिजेक्ट

आपका आधार कार्ड में त्रुटि जैसे गलत नाम. गलत पता. गलत जन्म तिथि आदि शामिल है.

आपके जरूरी दस्तावेजों में मोबाइल नंबर तथा आधार कार्ड और समग्र आईडी बैंक खाता में आपस में लिंक ना होना

लाडली बहना के खातों में डीबीटी सक्रिय न रहना

आधार कार्ड मोबाइल नंबर और बैंक खाता का सक्रिय ना होना

अगर आवेदन करते समय सर्वर डाउन है तो यह भी मुख्य कारण आवेदन रिजेक्ट का माना जाता है

पात्र हितग्राही महिलाओं के ही आवेदन स्वीकृत किए जाते हैं.

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button