इस देश के पास नहीं है मोदी; फिर भी यह देश विकास के नाम पर सबसे आगे, यहां नहीं रहते भिखारी

दोस्तों दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहां की सरकारें अपनी जनता को अच्छी-अच्छी पॉलिसी और स्कीम से जोड़ती है। भारत भी एक ऐसा देश है जहां की जनता को भारत सरकार के द्वारा कई तरह की सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाता है.

इसी दिशा में दुनिया का एक छोटा सा मुल्क है जहां कि सरकार अपनी जनता के लिए कई बड़े सख्त नियम लागू की है और कई बड़ी योजनाओं से जोड़ कर रखा है। उस देश की जनता ना भूखे सोती है और ना ही बिना छत के रहती है, भूूटान एक ऐसा इकलौता देश है जहां कि सरकार अपनी जनता के लिए बनती है। हालांकि की दुनिया के कई ऐसे देश हैं जहां जनताओं के लिए देशवासियों के लिए कुछ ना कुछ किया जाता है।

पर कहीं ना कहीं औपचारिकता मात्र ही किया जाता है पर भूूूटान में ऐसा नहीं है। भूटान एक ऐसा देश है जहां सरकार सबको घर देती है और यह गारंटी है कि इस देश में कोई भी भूखा नहीं रहेगा। इस देश में आपको ना तो कोई भिखारी मिलेंगे और ना ही कोई बेघर हर किसी के पास अपने मकान हैं.

यहां के लोग आमतौर पर खुशी से जीवन गुजारते हैं। सबसे बड़ी बात यह भी है कि यहां इलाज एकदम मुक्त किया जाता है दवाओं का खर्च भी सरकार ही उठाती है यह कहा जा सकता है कि एशिया का कोई देश अपने लोगों को ऐसी गारंटी  नहीं देती जहां भूटान की सरकार अपनी जनता को देती है। इस देश में चुनाव जीतने के लिए घोषणाएं नहीं होती बस ऐसी गारंटी के साथ यहां के लोगों का विकास किया जाता है,

Exit mobile version