इस देसी जुगाड़ को देख हो जायेंगे गदगद, भैंस को बनाया स्टंप, विराट कोहली हो जायेंगे हैरान
भारत में क्रिकेट को लेकर लोगों में महत्वपूर्ण खेल बन गया है। देश का हर एक वर्ग लगभग क्रिकेट में दिलचस्पी रखता है, शायद यही कारण है कि क्रिकेट को भारत में महान खेल से जोड़कर देखा जाता है। यहां तक की क्रिकेट खेलने वालों को भगवान तक माना गया है। भारत देश में आईपीएल को एक त्यौहार के रूप में मनाया जाता है, देश में लाखों युवा ऐसे हैं जो क्रिकेट अभ्यास कर रहे हैं। और देश के साथ खेलना सपना बन चुका है, इसी बीच एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। जिसे देखने के बाद आप गदगद हो जाएंगे और आपकी पुरानी यादें ताजा हो जाएंगी, आप भले ही भैंस को स्टंप नहीं बनाए होंगे, पर दीवारों में जरूर ऐसा स्टंप बनाकर खेलेंगे होंगे, भारत में क्रिकेट के कई फॉर्मेट हो गए है, अंडरग्राउंड, एक टिप्पा , गली क्रिकेट, कई तरह नियम बनाकर लोग खेलते है,
19 साल इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने के बाद भी इस खिलाड़ी ने कभी नहीं खेला IPL, जानिए ऐसा क्यों?
भैंस बनी स्टंप कौन सा गिरेगा विकेट
वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे एक भैंस पर चाक से तीन स्टंप बनाए गए हैं। और एक युवक स्टंप के नीचे बैटिंग कर रहा है। इस स्टंप को आप साधारण ना समझे यह चलता फिरता स्टंप है। कभी लेग स्टंप ऑफ में आ जाता. तो कभी ऑफ स्टंप लेग में चला जाता. चलता फिरता ये स्टंप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कोरोना काल के दौरान ऐसा जुगाड़ किया गया, अब यह बता पाना मुश्किल है। कि कौन सा विकेट उखड़ेगा, गांव का यह क्रिकेट अब हो रहा तेजी से वायरल, अगर ये जुगाड़ विराट कोहली देख लें, तो हो जायेगे हैरान,