एक्टिंग में हिट.. राजनीति में फ्लॉप.. चाहत पांडेय का विधायक बनने का सपना हुआ चूर , जानिए कितना मिला वोट

Chahat Pandey Damoh: मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ राजस्थान और तेलंगाना के नतीजे सामने आ चुके हैं, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश ,राजस्थान में भाजपा सरकार जबकि तेलंगाना में कांग्रेस को जीत मिली है. इन राज्यों में जनता जनार्दन ने अपने मुद्दों को लेकर मतदान किया था जिसका परिणाम सामने आ चुका है, जनता ने फेस वैल्यू और ग्लैमर से आकर्षित होकर अपने नेता को चुनने के ट्रेंड को अब बदल दिया है

अब घर बैठे WhatsApp से मिलेगा गैस कनेक्शन, यहां करें अप्लाई

चाहत पांडेय को आम आदमी पार्टी ने दिया था दमोह सीट से टिकट

हर बार की तरह इस बार फिर राजनीति पार्टियों ने ग्लैमर में चहल कदमी की थी. पर इसका कुछ खास असर देखने को नहीं मिला। पांच राज्यों में टीवी कलाकार को चुनावी मैदान में ताल ठोकने का मौका दिया गया था। जिसमें मध्य प्रदेश की दमोह सीट से टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडे को आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया था. चाहत पांडे एक एक्ट्रेस है और मध्य प्रदेश के दमोह की रहने वाली हैं. उन्होंने इसी साल जून में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली थी

राजनीति में फ्लॉप.. मिले इतने वोट

एक्टिंग की दुनिया के साथ-साथ राजनीति में कदम जमाने के लिए चाहत पांडेय ने आम आदमी पार्टी से राजनीति की शुरुआत की. पर पहला प्रयास नाकाम रहा। चाहत पांडेय 3 हजार वोट तक ना पा सकी. उन्हें 2292 वोट ही मिले। भाजपा प्रत्याशी जयंत मलैया से 1 लाख 99 हजार 86 वोटों से पराजित हुई, जयंत मलैया को 112278 वोट मिले। कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार टंडन को 60927 वोट मिले है.

Exit mobile version