देश में इन दोनों एक दिवसीय विश्व कप 2023 की चर्चा जोरों शोरों से हो रही है टीम इंडिया लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है, इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के मशहूर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने एक और करिश्मा कर दिखाया है,
भुवनेश्वर कुमार इस समय टीम का हिस्सा नहीं है वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्होंने बुधवार को कर्नाटक के खिलाफ 3.3 ओवर में कुल 16 रन खर्च कर
पांच विकेट अपने नाम किए. भुवनेश्वर कुमार ने यह पांच विकेट केवल 9 गेंद पर लिए, दरअसल 197 रन का पीछा करते हुए कर्नाटक ने 113 रन पर अपने पांच विकेट गवा दिए थे जिसके बाद 17 में ओवर की पहली गेंद पर भूमि ने पहला विकेट लिया
चंद्रग्रहण के बाद इन दो राशियों के लोग बनने जा रहे राजा, सुख चूमेगा इनकी दहलीज
भुवनेश्वर और यश दयाल की धारदार गेंदबाजी के कारण कर्नाटक सिर्फ 156 रन ही बन सका भुवनेश्वर कुमार ने लास्ट के दो विकेट लेकर उत्तर प्रदेश को मैच जीतने में सहायता की
गोस्वामी और नितीश राणा ने महत्वपूर्ण 77 और 40 रन की पारी खेली जिसमें उत्तर प्रदेश के बोर्ड पर 196 रन बने