एक पुराने मकान में 50 से अधिक विषैले सांप मिले जहां 25 सांपों को ग्रामीणों ने मार दिया

एक पुराने मकान में 50 से अधिक विषैले सांप मिले जहां 25 सांपों को ग्रामीणों ने मार दिया 

रोहतास में दिखा सांपों का घर जहां एक पुराने मकान में 50 से अधिक विषैले सांप पाए गए. जिसमें 25 सांपों को ग्रामीणों ने मौत के घाट उतार दिया। वन विभाग की रेस्क्यू टीम में स्नेक सेवर को लगाया गया। सूर्यपुरा थाना के अग्रेड खुर्द गांव का यह मामला आया है, वीडियो में देखा भी जा सकता है कि कैसे एक के बाद एक 50 सांपों को निकाल रहे वन विभाग के रेस्क्यू टीम। ऐसी जानकारी लग रही है कि 25 से भी अधिक सांपों को ग्रामीणों ने मार दिया इसके बावजूद भी इस पुराने मकान से 50 से अधिक सांप को निकाला गया,

बताया गया कि यह सांप इतने विषैले थे कि इनका कांटा पानी भी नहीं मांग सकता था। वन विभाग के द्वारा इन सांपों को पकड़ा गया तथा ले जाकर जंगलों में छोड़ा गया, ग्रामीणों के द्वारा खतरा महसूस होने के चलते एक के बाद एक 25 सांपों को कुछ ही दिन के अंदर मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद चारों तरफ आश्चर्य हो गया इस घर के चारों तरफ सांप ही सांप क्यों है,

वही जब सूचना के बाद स्नेक कैचर पहुंचे जब खोज तलाश शुरू कर दी तो एक के बाद एक इतने सांप मिल गए कि सब हैरान हो गए,  पुराने घर में इतने सांप आए तो आए कहां से, एक के बाद एक 50 सांप को पकड़ा गया,

Exit mobile version