एक बारात ऐसी भी, दूल्हे को कंधे पर लाद बारातियों ने नदी लाघी, जमकर वायरल हुआ वीडियो

एक बारात ऐसी भी, दूल्हे को कंधे पर लाद बारातियों ने नदी लाघी, जमकर वायरल हुआ वीडियो 

शादी विवाह में अक्सर दूल्हे और दुल्हन को जेड प्लस सिक्योरिटी के बराबर सुविधा दी जाती है। इस दिन के भाव सातवें आसमान को छूते हुए 1 दिन के बाद जमीन पर होता है। ऐसे ही किसी एक उदाहरण को दर्शाता हुआ यह वीडियो अब तेजी से वायरल होने लगा, वायरल होने की वजह यह है कि इन दिनों देश में बाढ़ जैसे हालात है. तब इस वीडियो को वायरल होना लाजमी है, दरअसल. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक दूल्हे को कुछ बाराती कंधे में उठाकर, भरी हुई नदी तो छोड़िए थोड़े से पानी में ही, बराती कश्ती बन दूल्हे को अपने कंधे पर लाद नदी पार की, दूल्हा कहीं इस उफनती नदी में बह ना जाए इस लिए Z प्लस की सिक्योरिटी दी. तब जाकर दूल्हे का विवाह हो सका, 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे वीडियो कहां का है इसकी तो जानकारी नहीं लग पाई, पर वीडियो शादी से जुड़ा बताया जा रहा है। जहा एक दूल्हे को कुछ बारातियों ने कंधे पर उठाकर छोटी सी नदी को पार कराएं । दूल्हा को किसी तरह की कोई समस्या ना आए जिसको लेकर बारातियों के द्वारा उपयुक्त सुविधाएं दी गई। इस पूरे मामले का नजारा देखने के बाद दर्शकों ने इस वीडियो पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं, “कुछ लोगों ने लिखा है कि प्राण जाए पर दूल्हा ना बह जाए” , कुछ लोगों ने लिखा है कि माना की शादी दूल्हे की हो रही है पर बराती क्यों रिस्क ले रहे। वही सोशल मीडिया पर यह वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है,

Exit mobile version